10 दिनों में 6 बार विपक्ष पर हमला, क्या INDIA से घबरा रहे हैं पीएम मोदी और BJP
Modi On INDIA Alliance: विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की और से सत्ता पर किए जा रहे सियासी हमलों पर शांत रहने की बजाय बीजेपी पलटवार की रणनीति अपना रही है। जिसपर, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नैरेटिव सेट करने की जिम्मेदारी उठा ली है। गृहमंत्री अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी विपक्षी गठबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलने का जिम्मा उठा लिया है। वर्ष 2014 के बाद यह पहली बार ऐसा हो रहा है, कि जब विपक्षी गठबंधन को गंभीरता से लेते हुए बीजेपी हाईकमान सटीक रणनीति तैयार करने में जुटी है। विपक्षी गठबंधन के गणित के सामने सत्ताधारी पार्टी कमजोर नहीं पड़ना चाहती है। इसलिए पार्टी अपने आने वाले चुनावों के लिए नई केमेस्ट्री तैयार कर रही है।
मोदी खुद कर रहे हैं, सियासी हमले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 दिनों में पार्टी के कार्यक्रमों में अपने संबोधन में विपक्ष पर कई बार हमला बोला है। वह पार्टी की मीटिंग व रैलियों में लगातार विपक्ष को निशाना बना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, कि पीएफआई, इंडियन मुजाहिद्दीन और सिमी जैसे खूंखार आतंकी संगठनों ने भी अपने नाम के साथ इंडिया शब्द का इस्तेमाल किया था। वहीं राजनीति के जानकार प्रधानमंत्री के इस बयान को ध्रुवीकरण के नजरिए से देख रहे हैं. बीजेपी की कोशिश विपक्षी गठबंधन को देश तोड़ने के लिए बना एक संगठन करार देने की है।
ये भी पढ़ें: मशहूर पंजाबी गायक Surinder Shinda का निधन, लुधियाना के DMC अस्पताल में ली आखिरी सांस
शाह कर रहे सहयोगियों को बढ़ाने की कोशिश
विपक्ष के सियासी गणित और इंडिया की केमेस्ट्री को कमजोर करने के लिए अमित शाह मजबूत दलों और नेताओं को बीजेपी में जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। विपक्ष के इंडिया मुहिम के बाद शाह 4 बड़े दलों को बीजेपी में की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को जोड़ चुके हैं। इनमें अजित पवार (गुट) की एनसीपी, ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा, चिराग पासवान की लोजपा (आर) और जीतन राम मांझी की हम (से) प्रमुख रूप से शामिल हुए हैं।
ये भी पढ़ें: भारत का इकलौता सैनिक जिसका बना है मंदिर, चीनी सैनिक भी देते हैं सम्मान, जानें क्या है उनकी दिलचस्प कहानी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.