केरल के पूर्व CM Oommen Chandy का निधन, PM Modi-Rahul Gandhi समेत शीर्ष नेताओं ने जताया दुख
Oommen Chandy: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और केरल के दो बार मुख्यमंत्री ओमन चांडी (Oommen Chandy) का मंगलवार (18 जुलाई) को निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बेंगलुरु के अस्पताल में आखिरी सांस ली. वह कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक थे. हाल ही में ओमन चांडी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ देखा गया था. वहीं गांधी परिवार समेत देश के तमाम नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है.
बेंगलुरु के अस्पताल में ली आखिरी सांस
ओमन चांडी के निधन की जानकारी केरल कांग्रेस अध्यक्ष के.सुधाकरन ने दी. उन्होंने ट्वीट किया, ”एक राजा की कहानी जिसने ‘प्यार’ की ताकत से दुनिया को जीत लिया, उसका अंत मार्मिक है.’ आज एक महान व्यक्ति ओमन चांडी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. इसके बाद पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं ने ओमन चांडी के निधन पर दुख व्यक्त किया.
Oommen Chandy ji was an exemplary grassroots Congress leader. He will be remembered for his lifelong service to the people of Kerala.
We will miss him dearly. Much love and condolences to all his loved ones. pic.twitter.com/QL8pGJrXwW
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 18, 2023
ये भी पढें: Opposition Meeting: बेंगलुरु में सजा विपक्षी पार्टियों का जमावड़ा, 2024 में क्या होगा BJP का सफाया?
पीएम मोदी ने भी जताया दुख
पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ओमन चांडी के निधन पर लिखा, ”श्री ओमन चांडी जी के निधन से हमने एक विनम्र और समर्पित नेता खो दिया है, जिन्होंने केरल की भलाई के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. मुझे विशेष रूप से उनके साथ अपनी कई बातचीत याद है जब हम दोनों अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री थे. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिलें. बता दें कि चांडी का अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर 2 बजे पुथुपल्ली के सेंट जॉर्ज ऑर्थोडॉक्स चर्च में किया जाएगा.
പൊതുസേവനത്തിനായി ജീവിതം ഉഴിഞ്ഞുവെക്കുകയും കേരളത്തിന്റെ പുരോഗതിക്കായി പ്രവർത്തിക്കുകയും ചെയ്ത എളിമയും, അർപ്പണബോധമുള്ള നേതാവിനെയാണ് ശ്രീ ഉമ്മൻ ചാണ്ടി ജിയുടെ വിയോഗത്തിലൂടെ നമുക്ക് നഷ്ടമായത്. ഞങ്ങൾ രണ്ടുപേരും അതത് സംസ്ഥാനങ്ങളിലെ മുഖ്യമന്ത്രിമാരായി സേവനമനുഷ്ഠിച്ചപ്പോഴും പിന്നീട് ഞാൻ… pic.twitter.com/EorQ5L2c5x
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2023
ये भी पढें: Ileana D’Cruz ही नहीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं बिन ब्याही मां, लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।