Online Booking करते समय इन बातों का ध्यान रखें, नहीं तो खाली हो जाएगा अकाउंट

0

Online Booking Fraud:  आज के समय में लगभग सभी काम घर बैठे ही हो जाते हैं. हम बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking Fraud) करते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि लोग बुकिंग में फ्रॉड की समस्या से परेशान हो रहे हैं. साइबर पुलिस को भी ऐसे कई मामले मिल रहे हैं, जिसमें बुकिंग के नाम पर हजारों की ठगी की जा रही है. इसलिए इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे कि ऑनलाइन बुकिंग करते समय आप किन बातों का ध्यान रख सकते हैं.

वेबसाइट के लिए कंपनी से संपर्क करें

आमतौर पर देखा जाता है कि हम किसी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर गूगल करके ही पेमेंट कर देते हैं. लेकिन यहां हमें यह ध्यान रखना होगा कि Google पर कई फर्जी वेबसाइट हैं, इसलिए यदि आपके पास कंपनी का कस्टमर केयर नंबर है तो उनसे बात करें और वेबसाइट का पता लें.

वेबसाइट पर ये जानकारियां न दें

जब भी हमें ऑनलाइन बुकिंग करनी हो तो हमें वहां केवल अपनी जानकारी ही देनी चाहिए. हमें कार्ड की जानकारी बैंक के सर्वर पर ही साझा करनी चाहिए. इसलिए ध्यान रखें कि कंपनी की वेबसाइट पर कार्ड नंबर, सीवीवी या एटीएम पिन की जानकारी बिल्कुल न दें.

ये भी पढ़ें- ‘World Cup जीतने वाले थे पर पनौती लग गई…’, Rahul Gandhi ने इशारों-इशारों में PM Modi पर कसा तंज

सार्वजनिक नेटवर्क का उपयोग न करें

हम आमतौर पर यह गलती करते हैं कि हम अपना वित्तीय लेनदेन किसी साइबर कैफे या फ्री इंटरनेट पर करते हैं, लेकिन हम इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं कि हमारा डेटा सेव हो सकता है या कोई दूसरा व्यक्ति देख सकता है. इसलिए ऐसे लेनदेन या तो अपने नेट से करें या किसी भरोसेमंद व्यक्ति के नेट से करें.

ये भी पढ़ें- प्रदूषण के कहर को कम करने के लिए Mumbai में होगी कृत्रिम बारिश, CM Shinde ने जारी की गाइडलाइन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.