घर में आतंकियों के छुपे होने पर इमरान ख़ान ने कह दिया कुछ ऐसा, जिसको सुन चौंक जाएंगे आप
क्या पाकिस्तान एक बार फिर से जलने वाला है…क्या पाकिस्तान गदर पार्ट 2 की कहानी लिखने जा रहा है…क्या पाकिस्तान में फिर से कुछ बड़ा राजनीतिक विस्फोट होने वाला है…जी हां ये सवाल इन दिनों पुरी दुनिया के जहन में उथल पुथल मचाने को तैयार है…और हो भी क्यों ना …जो हालात इन दिनों पाकिस्तान में बने हुए हैं उसने सबको हैरान कर दिया है..कि कैसे बमबाजी की गोद में बैठे पाकिस्तान में हर तरफ विस्फोट ही विस्फोट है…पिछले दिनों 9 मई को पाकिस्तान में बचे बवाल के बाद हालांकि पाकिस्तान ने एक बड़ी जंग का बिगुल जरूर फूंक दिया था लेकिन इमरान की जेल से बेल के बाद लगभग ये कयास लग रहे थे कि अब हो सकता है कि पाकिस्तान कुछ दिन चैन की सांस लें….लेकिन जिसका नाम ही पाकिस्तान हो उसके लिए सूकून की परिभाषा शांति जैसे शब्दों से परे है…जब तक देश में बमबाजी न हो लोगों के घर न फूंके जाएं…आतंकियों के साए का एहसास न हो तब तक पाकिस्तान कहां पाकिस्तान है भला….और यही वजह है कि कुछ दिन या यूं कहें कुछ घंटों की शांति के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान में बमबाजी की सुगबुगाहट शुरू हो गई है..और वजह ये कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के पीछे अब सेना और सरकार हाथ धोकर पड़ गई है…
जिस तरीके से इमरान खान पर शहबाज सरकार के मंत्री ने 40 से ज्यादा आतंकियों को छुपाने का आरोप लगाते हुए इमरान के घर की जो घेराबंदी की है…तस्वीर साफ है कि एक बार फिर से पाकिस्तान में बवाल मचेगा…दरअसल 9 मई को इमरान की गिरफ्तारी के बाद जिस तरीके से पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने सरकारी और निजी संपतियों को नुकसान पहुंचाया …जिसमें कई लोग मारे भी गए…ये आरोप है कि इमरान के इशारे पर ही ये हिंसा कराई गई….इस पर देश के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने बयान देते हुए कहा कि PTI पर बैन लगना चाहिए, क्योंकि इसके संबंध में सारे एविडेंस मौजूद हैं…जिसके बाद से ही पंजाब पुलिस ने इमरान के घर को जमान पार्क को घेर लिया..यही नहीं जमान पार्क के आस पास जाने वाले सारे रास्तों को बंद किया गया है….यही नहीं इमरान पर ये आरोप भी लगे हैं कि इमरान ने अपने घर पर 40 से ज्यादा आतंकियों को छिपाकर रखा है…और इसी कड़ी में अब हाल ही में इमरान खान के बयान ने ये साफ कर दिया है कि जो भी पाकिस्तान की सरकार कर रही है इसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा….
दरअसल इमरान के खिलाफ हो रही कार्रवाईयों पर बोलते हुए इमरान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कहा- मैंने अपने घर में 40 आतंकवादियों के बारे में सुना है…. अगर यह सही है तो मेरा अनुरोध है कि मेरी जान खतरे में है..साथ ही उन्होंने कहा- अगर मेरे घर में आतंकी छिपे हैं तो सर्च वारंट लाओ और उन्हें तलाश कर लो हालांकि सेना कह रही है कि दहशतगर्दों को पकड़ने के लिए रेड की जाती है ना कि अरेस्ट वारंट जारी किए जाते हैं..और अब ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर इमरान खान को एक बार फिर से गिरफ्तार किया जाता है तो इमरान के समर्थकों में जो घुस्सा है और ज्यादा भड़क सकता है जिसका खामियाज़ा पूरे पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा।