OmPrakash Rajbhar की पार्टी NDA में हुई शामिल, गृहमंत्री ने कहा, NDA और मजबूत हुआ
UP News: आगामी 2024 लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष को एक और बड़ा झटका दिया है। सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एक बार फिर NDA में शामिल हो गई है। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुलाकात की। रविवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए इस खबर की पुष्टि की। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, कि ओम प्रकाश राजभर से दिल्ली में मुलाकात हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में अपनी पार्टी को शामिल करने का फैसला लिया है। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं। ओमप्रकाश राजभर के आने से उत्तर प्रदेश में NDA को और अधिक मजबूती मिलेगी। जिससे पीएम मोदी के नेतृत्व में द्वारा NDA की अगुवाई करते हुए गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।
प्रधानमंत्री के सपने को मिलेगी मजबूती
श्री @oprajbhar जी से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ।
राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा… pic.twitter.com/uLnbgJedbF
— Amit Shah (@AmitShah) July 16, 2023
सुभासपा के एनडीए में शामिल होने पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, कि प्रधानमंत्री के विजन को आगे बढ़ाने में और अधिक मजबूती मिलेगी। वहीं औमप्रकाश राजभर ने लखनऊ में कहा, कि हमारी पार्टी ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हम आने वाले चुनावों में मजबूती से अपनी पार्टी और गठबंधन के लिए काम करेंगे।
सुभासपा ने की तीन सीटों की मांग
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने आने वाले लोकसभा चुनाव में तीन सीटों की मांग की हैं। गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक राजभर को यूपी की दो सीटों गाजीपुर और घोसी सीट देने पर सहमति बन गई हैं। लेकिन सुभासपा द्वारा बिहार में एक सीट की मांग पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।