OLA ने इन देशों में खतम किया कारोबार, क्या है वजह

0

OLA International Business: ओला ने अपने कस्टमर्स को सेवाएं बंद करने का मैसेज भेजना शुरू कर दिया है. ओला फिलहाल अपने 5500 करोड़ रुपये के आईपीओ पर ध्यान देना चाहती है. कैब सर्विस बिजनेस की दिग्गज कंपनी ओला (OLA) ने अपने इंटरनेशनल बिजनेस को खत्म करने के ऐलान किया है. उसने ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से अपना कारोबार समेटने के फैसला किया है. ओला का फोकस अब सिर्फ भारत पर रहने वाला है. कंपनी की प्राथमिकता इस समय उसका लगभग 5500 करोड़ रुपये का आईपीओ (OLA IPO) है. ओला को भाविश अग्रवाल और अंकित भाटी ने 2011 में बनाया था. इसके बाद 2018 में इसे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया था.

 

12 अप्रैल को बंद हो जाएंगी ओला की सेवाएं

सॉफ्ट बैंक (SoftBank) से समर्थन प्राप्त ओला को ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लगभग 6 साल हो गए हैं. ओला प्रवक्ता के अनुसार, आईपीओ लाने से पहले कंपनी घरेलू बाजार पर फोकस करना चाहती है. ओला ने अपने यूजर्स को कारोबार बंद करने के बारे में सूचित करना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया में ओला की सेवाएं 12 अप्रैल को बंद हो जाएंगी. यह उबर को टक्कर दे रही थी. कंपनी की सेवाएं सिडनी, मेलबर्न, ब्रिस्बेन, गोल्ड कोस्ट, पर्थ, एडीलेड और कैनबरा में उपलब्ध हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.