15 अगस्त को तहलका मचाने आ रही है OLA Electric Bike! कीमत जानकर खुली रह जाएंगी आंखें

0

Ola Electric Bike: पेट्रोल की बढ़ती कीमत और प्रदूषण को देखते हुए आज देश तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहा है. जहां ये कदम ना सिर्फ प्रकृति के लिए बेहतर हैं बल्कि लोगों के बजट को देखते हुए भी खास है. इलेक्ट्रिक वाहनों की बात करें तो ओला इस क्षेत्र में सबसे आगे है. खबरों के मुताबिक OLA जल्द ही भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रॉनिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है. ऐसे में इसे लेकर बाजार में काफी उत्सुकता है. लोग इसके बाजार में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं OLA बाइक के खास फीचर्स के बारे में.

OLA बाइक के संभावित फीचर्स

इलेक्ट्रिक बाइक्स की बात करें तो इनमें OLA स्कूटी से बेहतर फीचर्स मिलने की उम्मीद है. एक ओर जहां स्कूटी में 3.97 kWh की बैटरी है, वहीं इसमें 8 kWh की क्षमता वाली बैटरी होने की उम्मीद है. साथ ही बैटरी के साइज में भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है. बैटरी की क्षमता बढ़ने के साथ-साथ इसकी स्पीड पर भी इसका असर दिखेगा. अनुमान है कि इसकी गति क्षमता अब 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. वहीं,  खबर ये भी मिल रही है कि OLA बाइक एक बार चार्ज होने पर 300 से 350 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती हैं.

OLA बाइक का डिजाइन और कीमत

ओला इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन और कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक OLA इसे बिल्कुल नए अवतार में लाने जा रही है. वहीं, कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कुछ भी साफ नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत 2 से 2.5 लाख के बीच हो सकती है. सूत्रों की मानें तो 15 अगस्त के बाद इस गाड़ी को कंपनी लॉन्च कर सकती है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.