Karnataka Cabinet Oath Ceremony : कर्नाटक में मंत्रिमंडल का विस्तार, 24 नए मंत्रियों ने ली शपथ

इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और चित्तपुर के विधायक प्रियांक खड़गे को ग्रामीण विकास और पंचायती राज का जिम्मा सौंपा गया है।

0

Karnataka Cabinet Expansion : सालों बाद कांग्रेस (Congress) ने कर्नाटक (Karnataka) में जीत का मुंह देखा और फिर पेंच फंसा था कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा सिद्धारमैया या फि डीके शिवकुमार। हालांकि इस मसले को भी सुलझा लिया गया। सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बने तो वहीं डीके शिवकुमार को उप मुख्यमंत्री बनाया गया। लेकिन अब कर्नाटक (Karnataka) में सरकार बनने के 7 दिन बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को कैबिनेट का विस्तार किया। आज 24 नए मंत्री सरकार में शामिल किए गए। अब सरकार में कुल 34 मंत्री हो गए हैं। इसके साथ विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने वित्त, कैबिनेट अफेयर्स, पर्सनल और एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स, इंटेलिजेंस, इंफॉर्मेशन और जो विभाग किसी अन्य को नही दिए गए उनका प्रभार अपने पास रखा है।

डिप्टी CM डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को इरिगेशन, बेंगलुरु सिटी डेवलपमेंट का जिम्मा दिया गया है। गृह मंत्रालय (Home Ministry) डॉ. जी परमेश्वरा को सौंपा गया है। श्रीरामलिंगा रेड्‌डी को ट्रांसपोर्ट विभाग दिया गया है।

इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और चित्तपुर के विधायक प्रियांक खड़गे को ग्रामीण विकास और पंचायती राज का जिम्मा सौंपा गया है।

जिन 34 मंत्रियों ने शपथ ली है उनकी लिस्ट इस प्रकार है…

 

34 मंत्रियों का कोटा पूरा

नई सरकार ने 20 मई को शपथ ली थी, जिसमें CM सिद्धारमैया, डिप्टी CM डीके शिवकुमार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे समेत 8 अन्य मंत्री शामिल थे। शनिवार को कैबिनेट विस्तार में 24 और मंत्री शामिल किए गए हैं।

इनमें एचके पाटिल, कृष्णा बायरेगौड़ा, एन चालुवारायस्वामी, के वेंकटेश, डॉ एचसी महादेवप्पा, ईश्वर खंड्रे, क्याथासंद्रा एन. राजन्ना, दिनेश गुंडू राव, शरणबसप्पा दर्शनापुर, शिवानंद पाटिल, तिम्मापुर रामप्पा बलप्पा, एसएस मल्लिकार्जुन, शिवराज संगप्पा तंगदागी, डॉ शरणप्रकाश रुद्रप्पा पाटिल, मंकल वैद्य, आर हेबलकर, रहीम खान, डी सुधाकर, संतोष लाड, एन एस बोसेराजू, सुरेश बीएस, मधु बंगरप्पा, एमएस सुधाकर और बी नागेंद्र शामिल हैं।

सिद्धारमैया बोले- जनता से किए गए वादों पर फैसला लेंगे

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि हमने क्षेत्रीय, जातीय और सामाजिक न्याय के आधार पर कैबिनेट में विधायकों को जगह दी गई है। हाई कमांड के साथ चर्चा के बाद ही कैबिनेट को अंतिम रूप दिया गया है। अगली कैबिनेट मीटिंग जून में होने की संभावना है। इसमें जनता से किए गए वादों पर फैसला लेंगे।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.