Nitin Gadkari ने बताए ग्रीन एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के फायदे, सड़क बनाने में करेंगे कचरे का इस्तेमाल

0

Nitin Gadkari: बीजेपी सरकार में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए ग्रीन एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट, गाजीपुर के कूड़े के पहाड़ सहित कई मुद्दों पर खुलकर बात की है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार 15 सितंबर को बताया कि ग्रीन एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट में हम कूड़े का प्रयोग कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के लिए हम अमेरिका की तकनीक का इस्तेमाल कर रहे है.

नितिन गडकरी ने आगे कहा, हमने अब तक दिल्ली में सड़क बनाने के लिए गाजीपुर में स्थित कूड़े के पहाड़ का कचरा का उपयोग में ले रहे है. इस वजह से कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई सात मीटर तक कम हो गई है. इसी तरह से हमने अहमदाबाद में सड़क बनाने में 25 से 30 टन कचरे का प्रयोग किया. यह कचरा अहमदाबाद की लैंडफिल साइट का ही था.

यह पॉलिसी गांधी जयंती के मौके पर लाएंगे

नितिन गडकरी ने बताया कि हम 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के अवसर पर एक पॉलिसी लेकर आ रहे हैं. इस पॉलिसी के तहत हम देशभर के कचरे को सड़क बनाने के लिए इस्तेमाल करने की नीति तैयार करेंगे. इससे स्वच्छ भारत अभियान के लिए बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Oops Moment का शिकार हुईं Shehnaaz Gill, हॉट ड्रेस में दिखाया सबकुछ, देखें Video

कूड़े को लेकर ना हो कोई राजनीति

बता दें कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि ऐसे करने से एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट में कचरे का उपयोग के बाद हमें कूड़े के पहाड़ से निजात मिलेगी. हम गाजीपुर के कूड़े के पहाड़ का आने वाले समय में सारा कचरा इस्तेमाल में लेंगे. इसमें कोई राजनीति नहीं करनी चाहिए.हम सबका कचरे को हटाना कर्तव्य है.

जी-20 से क्या फायदे मिलेंगे?

गौरतलब है कि गडकरी से सवाल किया गया कि जी-20 समिट के सफल आयोजन से आम लोगों की जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा? इस सवाल पर केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि हमारा देश बड़े पैमाने पर डीजल,पेट्रोल,गैस दूसरे देशों से लेता है. वहीं पेट्रोल-डीजल के इस्तेमाल से प्रदूषण भी फैल रहा है. उन्होंने आगे बताया कि जी-20 समिट के दौरान हमने ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस की घोषणा की है. बायोफ्यूल्स में एथेनॉल भी आता है जो हमारा किसान तैयार करता है. इससे किसानों की आय में वृद्धी होगी.

ये भी पढ़ें- WhatsApp से गायब हुआ Status Features, अब Updates के माध्यम से चैनल्स से जुड़ सकेंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.