Kerala में लगातार बढ़ रहे Nipah Virus के मामले, राज्य में करीब 700 लोग प्रभावित, हेल्थ वर्कर भी पॉजिटिव

0

Nipah Virus:  केरल में निपाह वायरस एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. राज्य में अब तक इससे मौत के दो मामले सामने आ चुके हैं. पांच लोग इस बीमारी से पॉजिटिव हैं. इसे लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है. बताया जा रहा है कि राज्य में करीब 700 लोग ऐसे हैं जो इस वायरस की चपेट में हैं, जिनमें से 77 को गंभीर श्रेणी में रखा गया है. वहीं खबर है कि अब कुछ हेल्थ वर्कर्स भी इसके चपेट में है. राज्य सरकार सभी लोगों पर नजर रख रही है. इसके अलावा उन्होंने 9 पंचायतों के करीब 58 वार्डों को कन्टेनमेंट जोन बना दिया है.

केंद्र सरकार ने भेजी विशेषज्ञों की टीम 

केंद्र सरकार ने भी मंगलवार को राज्य सरकार की मदद के लिए विशेषज्ञों की एक टीम भेजी है. बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने दक्षिण कन्नड़ जिले में अलर्ट जारी कर दिया है. जिलाधिकारी ने वहां के सभी शैक्षणिक संस्थानों, आंगनबाड़ियों और बैंकों को बंद करने का आदेश जारी किया है. इसके अलावा सिर्फ दवा और जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है.

ये भी पढ़ें-  “सेना के जवान गवां रहे जान, PM की सजी है महफिल”, कांग्रेस प्रवक्ता Pawan Khera ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

दो लोगों की मौत हो गई है

राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने जानकारी देते हुए कहा है कि निपाह से पहली मौत 30 अगस्त को हुई थी और दूसरी मौत 11 सितंबर को हुई थी. कोझिकोड जिले में निपाह वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं बल्कि धैर्य रखें. बता दें कि अगर कोई भी व्यक्ति निपाह वायरस से संक्रमित हो जाता है तो उसमें तेज बुखार, सिरदर्द, सांस लेने में दिक्कत, गले में खराश, एटिपिकल निमोनिया जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.

ये भी पढ़ें- Asian Games: मेडल न जीतने पर भी खिलाड़ी होंगे मालामाल, हर प्रतिभागी को लखपति बनाएगी Odisha सरकार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.