Dharamshala में चलता है Kiwi टीम का सिक्का, Rohit के शेरों का इस मैदान पर है शर्मनाक रिकॉर्ड!

0

World Cup 2023, IND vs NZ: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की दो सबसे सफल टीमों भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगला मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों टीमें अभी भी विजय रथ पर सवार हैं. विश्व कप अंक तालिका में भारत 4 में से 4 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है, वहीं न्यूजीलैंड भी 4 में से 4 मैच जीतकर पहले स्थान पर है. ऐसे में देखना यह होगा कि कल जीत किसकी होती है. यह मैच धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में भारत को कीवी टीम से सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि धर्मशाला में न्यूजीलैंड कभी नहीं हारा है. आइए आपको बताते हैं कि यहां भारत का रिकॉर्ड कैसा है.

धर्मशाला में नहीं जीता है भारत

वर्ल्ड कप (World Cup 2023, IND vs NZ) का 21वां मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम विश्व कप अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी और सेमीफाइनल के लिए अपनी सीट लगभग पक्की कर लेगी. धर्मशाला के मैदान पर भारत को न्यूजीलैंड से सतर्क रहने की जरूरत है. न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर एक भी मैच नहीं हारा है. बता दें कि कीवी टीम ने अपना एकमात्र मैच भारत के खिलाफ साल 2016 में धर्मशाला के मैदान पर खेला था, इस मैच में भारत को 6 विकेट से हार मिली थी. इससे साफ है कि भारत के लिए यहां कीवी टीम को हराना आसान नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- SA Vs ENG: वानखेड़े स्टेडियम में आया Heinrich Klaasen का तूफान, इंग्लैंड को मिला 400 रनों का लक्ष्य

आखिरी मैच में श्रीलंका ने हराया था

वहीं, भारतीय टीम ने इस मैदान पर 4 मैच खेले हैं, जिसमें से भारत ने दो मैच जीते हैं, जबकि दो मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने इस मैदान पर अपना आखिरी मैच 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इन आंकड़ों से ये काफी हद तक साफ हो जाता है कि टीम इंडिया इस ग्राउंड पर कितना संघर्ष करती है. ऐसे में भारत को अपने अतीत को भुलाकर इस मैच में सकरात्मक रहने की जरूरत है. अगर भारत यह मैच जीतने में सफल रहा तो सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का माना जाएगा.

ये भी पढ़ें- Australia की जीत के दौरान कंगारुओं ने स्टेडियम में लगाए ‘Bharat Mata Ki Jai’ के नारे, देखें Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.