New Parliament: नए संसद भवन में लागू होगी नई पोशाक, पहननी होगी भारतीय पारंपरिक ड्रेस

0

New Parliament New Uniform: भारत का नया संसद भवन बनकर तैयार है. इस नए संसद भवन को भारत का प्रतीक माना जा रहा है. अब इसमें एक नया फैसला लागू होने जा रहा है, गौरतलब है कि यहां काम करने वाले कर्मचारियों की ड्रेस बदली जाएगी. नई पोशाक पूरी तरह से भारतीय पारंपरिक होगी. महिला कर्मचारियों को नई डिजाइन की साड़ियां पहननी होंगी जबकि पुरुष कर्मचारियों के लिए भी नए ड्रेस कोड तय किए गए हैं. ड्रेस की बात करें तो मार्शल सफारी सूट की जगह अब क्रीम कलर का कुर्ता और पायजामा पहनना होगा. अधिकारियों को गुलाबी कमल के फूल के प्रिंट वाली क्रीम रंग की शर्ट पहननी होगी. वहीं इन कर्मचारियों को शर्ट के ऊपर मैरून स्लीवलेस जैकेट भी पहननी होगी.

कर्मचारियों की शर्ट पर है कमल का प्रिंट

कर्मचारियों की शर्ट पर कमल के फूल का प्रिंट मौजूद है, अब इसको लेकर एक नया विवाद खड़ा हो सकता है. फूल का प्रिंट भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह भी है तो इसको लेकर विपक्ष अब भाजपा को कटघरे में खड़ा कर सकता है. हालांकि विकल्प के तौर पर इसे भारतीय परंपरा का प्रतीक भी बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-भारत-मिडिल ईस्ट कॉरिडोर में शामिल नहीं करने पर Turkey का छलका दर्द, कहा- हमारे होते हुए नहीं होगा बन सकता कॉरिडोर

नई संसद में चलेगा विशेष सत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन किया था.उसी समय से संसद की नई ड्रेस पहनी जानी थी परंतु कुछ कारणों से इसमें विलंब हुआ है. बता दें कि 18 सितंबर को संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. वहीं सत्र पुराने भवन में शुरू होगा परंतु उसके अगले दिन से संसदीय कार्यवाही नए संसद भवन से चलेगी.

ये भी पढ़ें-Himachal Pradesh: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकार चलाने का दावा न करे कांग्रेस

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.