New Parliament Building: आत्याधुनिक सुविधाओं से लेस है लोकतंत्र का नया मंदिर, खासियत जानकर उड़ जाएंगे होश

0

New Parliament Building:  दुनिया के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश को कल यानी 28 मई को नए संसद भवन की सौगात मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ. इस मौके पर कई तरह के बदलाव देखने को मिले. इस अवसर पर सरकार ने 75 रुपये का सिक्का और एक विशेष स्मारक डाक टिकट भी जारी किया. बता दें नई पार्लियामेंट बिल्डिंग कई मायनों में पुराने संसद भवन से अलग है.  लोकतंत्र के नए मंदिर में नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार ने नए भवन को बनाने में लगभग 1,200 करोड़ रुपये खर्च किये हैं.

नई तकनीक से बना है लोकतंत्र का मंदिर

बता दें नए संसद भवन में पेपरलेस तकनीक का इस्तेमाल हुआ है. इसके आलावा इसमें बैठने की सुविधाओं पर भी खास ध्यान दिया गया है. लोकसभा चेंबर में कूल 888 सदस्य वहीं राज्यसभा चेंबर में 384 सदस्य बैठने की  व्यवस्था है. इसके साथ ही देश की नई संसद लगभग 64,500 वर्ग मीटर में फैली हुई है. चलिए आपको इस आधुनिक संसद भवन की खासियत के बारें में बताएं.

ये है नए संसद भवन की खासियत?

नए संसद भवन की खासियत यह है कि इसमें प्रोग्रामेबल माइक्रोफोन सपोर्ट सिस्टम है. इस तकनीक की मदद से सांसद अपने वॉल्यूम और माइक्रोफोन की दिशा को अपने अनुसार बदल सकता है.  इसके साथ ही नई संसद को सुरक्षा के लिहाज से भी काफी सुरक्षित बनाया गया है. इसमें बायोमेट्रिक सिस्टम को एड किया गया है. इस तकनीक की मदद से सांसद सिर्फ अपनी उंगलियों के निशान को स्कैन करके आसानी से जल्दी वोट दे पाएंगे. इसमें वर्चुअल साउंड का भी फीचर है. इसके आलावा सदन में चाहे किसी भी भाषा में भाषण दिया जा रहा हो,  इस तकनीक के जरिए सांसद अपनी भाषा में उस स्पीच को सुन पाएंगे. इसके साथ ही संसद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को आधुनिक तरीके से तैयार किया गया है. जिसमें कोई भी दूर बैठा सांसद आसानी से सदन और समिति की बैठकों में हिस्सा ले सकेगा.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.