इरफान ख़ान के बेटे बाबिल को आई पिता की याद, अच्छे दोस्त के रूप में किया याद

0

एक चर्चित अभिनेता थे इरफान खान जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से बड़े बड़ों के छक्के छुड़ाए। इरफान की कोई भी फिल्म आते ही लोग दीवाने हो जाते थे। उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेचैन हो जाते थे। लेकिन कहते हैं ना कि जैसा बाप वैसा बेटा। जी हां इसी तरह इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी कोई कम नहीं हैं। आने वाले दिनों में वो भी अपने पिता की तरह लोगों की पहली पसंद बन जाएंगे। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दिवंगत एक्टर इरफान के बेटे बाबिल खान को फिल्म कला के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला। इस दौरान एक्टर अपनी मां सुतापा सिकदर के साथ अवॉर्ड शो में पहुंचे। सेरेमनी से पहले बाबिल ने ग्रीन कार्पेट पर मीडिया से बातचीत के दौरान पिता इरफान खान को याद किया। उन्होंने कहा कि वो उन्हें बहुत याद करते हैं, क्योंकि वो इकलौते दोस्त थे।

मैं अपने जीवन के हर दिन उन्हें याद करता हूं
जैसे ही मीडिया ने उनसे उनके पिता इरफान के बारे में सवाल किया, उन्होंने कहा- ‘मैं अपने जीवन के हर दिन उन्हें याद करता हूं। जब मैं बड़ा हो रहा था तो मेरे ज्यादा दोस्त नहीं थे, तब वो मेरे अकेले दोस्त थे। उनके साथ बैठकर हंसना मेरी सबसे सबसे खूबसूरत याद है।’

अवॉर्ड मिलने पर ज़ाहिर की खुशी
बातचीत के दौरान बाबिल से सवाल किया गया- ‘कला के लिए उन्हें अगर अवॉर्ड मिलता है, तो वो इस सक्सेस को कैसे इंजॉय करेंगे? इस पर बाबिल ने कहा- ‘नहीं मैंने ऐसा कुछ नहीं सोचा मैं अवॉर्ड जीतकर घर जाऊंगा और बाबा(इरफान) की शेल्फ में लगे 50 अवॉर्ड्स के साथ अपना यह अवॉर्ड रख दूंगा और शांति से आगे के लिए काम पर लग जाऊंगा।’ सोशल मीडिया पर अवॉर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए बाबिल ने अपनी इस सक्सेस पर खुशी जाहिर की है। बता दें कि बाबिल के साथ एक्टर शांतनु माहेश्वरी को भी IIFA बेस्ट डेब्यू एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया, जिन्होंने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में काम किया था।

बाबिल की कुछ बातों से साफ अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इरफान के बेटे उनकी ही तरह मेहनती हैं जो अच्छे कर्म करते रहेंगे और आगे बढ़ते रहेंगे।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.