New Born Baby Care Tips: नई-नई बनी हैं मां तो बेबी केयर करते वक्त ना करें ये गलती, इन छोटी बातों का रखें ख्याल

0

New Born Baby Care Tips: पेरेंट्स बनना किसी के लिए भी जिंदगी का सबसे सुखद अनुभव होता है, लेकिन जैसे ही नन्हा मुन्ना आता है, जिम्मेदारियों का वजन भी बढ़ने लगता है। ऐसा लगता है मानो आपके घर में कोई मिनी बॉस आ गया हो, जो हर चीज़ पर आपकी निगरानी रखता है। वैसे तो मम्मी-पापा दोनों मिलकर नन्हे-मुन्ने को संभाल सकते हैं, लेकिन ये बात तो माननी पड़ेगी की मम्मी की ड्यूटी में एक्स्ट्रा घंटे डाल दिए जाते हैं।

अगर आप भी नई-नई मम्मी बनी हैं और आपका बच्चा ‘मिस्टर/मिस क्यूट’ अवतार में आ गया है, तो बेबी केयर करते वक्त आपको भी कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा। आइए आपको बतातें हैं इन बेबी केयर टिप्स के बारे में।

बच्चों की आंखों में काजल न लगाएं

वैसे तो हमारे प्यारे बड़े-बुजुर्ग कहते हैं, “बच्चों की आंखों में काजल लगाओ, बुरी नजर से बचाओ!” लेकिन एक्सपर्ट्स कहते हैं, “बच्चे की आंखें काजल से नहीं, आपके प्यार से चमकेंगी।” काजल लगाने से आंखों में धूल-मिट्टी चिपक सकती है और एलर्जी हो सकती है। तो बच्चे को काजल से दूर रखें और बस उसकी मासूमियत का आनंद लें।

बच्चे को छह महीने तक मां का दूध पिलाएं

कुछ लोग तीन-चार महीने में ही बच्चे को पानी और ठोस आहार देने लगते हैं, मानो बच्चा सीधे ‘फूड क्रिटिक’ बन जाएगा। लेकिन आप ये गलती मत करना। छह महीने तक मां का दूध ही बेबी के लिए उत्तम आहार है। अगर दूध की समस्या हो, तो डॉक्टर की सलाह लें और अपने छोटे ‘फूड क्रिटिक’ को बेहतरीन न्यूट्रिशन दें।

हर वक्त डायपर न पहनाएं

छोटे बच्चे बार-बार ‘पी-पी’ करते हैं, इसलिए डायपर पहनाना जरूरी है। लेकिन ध्यान रहे, बच्चे को लगातार डायपर पहना रहने से उसकी स्किन रैशेज से भर सकती है। इसलिए थोड़ी देर के लिए नैपी पहनाएं और हर कुछ घंटे में डायपर बदलें। ताकि आपकी छोटी सी ‘पी-पी मशीन’ की स्किन भी नर्म-मुलायम रहे।

ध्यान से चुने बेबी केयर प्रोडक्ट्स

न्यू बॉर्न बेबी की स्किन इतनी सेंसिटिव होती है, जैसे कोई ‘ब्रेकिंग न्यूज’। इसलिए शैंपू, बॉडी वॉश, मसाज ऑयल और लोशन बहुत ही ध्यान से खरीदें। एक्सपायरी डेट और इनग्रेडिएंट्स को चेक जरूर करें। नेचुरल चीजों से बने प्रोडक्ट्स का चुनाव करें ताकि आपका बच्चा ‘फ्रेश न्यूज़’ की तरह फ्रेश रहे।

कुछ और मजेदार बातें ध्यान रखें

  • न्यू बॉर्न बेबी को छूने से पहले हमेशा अपने हाथों को साफ कर लें।
  • घर में दूसरे छोटे बच्चों के हाथ-पैर धुलाने के बाद ही बेबी को गोद में दें और उन पर कड़ी निगरानी रखें।
  • हाईजीन का पूरा ध्यान रखें, और खांसी, बुखार या जुकाम वाले लोगों को बेबी को दूर रखें।
  • कई बार बच्चा भूख की वजह से नहीं बल्कि पेट में गैस या किसी और कारण भी रो सकता है। इसलिए दूध पिलाने के बाद उसकी पीठ पर हल्का थपथपाना न भूलें।

ये भी पढ़ें- Can We Eat After Expiry Date: क्‍या एक्‍सपायरी डेट निकलने के बाद खराब हो जाती हैं चीजें? यहां जानें सही बात!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.