NEET UG Paper Result 2024: NEET को लेकर सुप्रीम फैसला ने लिया बड़ा फैसला, शिक्षा मंत्री ने कहा- पेपर लीक का कोई सबूत नहीं…

0

NEET UG Paper Result 2024: नीट (NEET) पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीट को लेकर फैसला सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आया है जिसमें पेपर लीक की कोई जानकारी नहीं है और नहीं कोई प्रमाण है अगर पेपर लीक होगा तो सरकार कोर्ट में अपनी बात रखेगी। चुनाव में हार के बाद विपक्ष के पास कोई मुद्रदा नहीं है कुछ लोग अनावश्यक राजनीति कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम सब स्वागत करते हैं फैसले के बाद सब समस्या खत्म हो गई है सरकार ने इस चीज को गंभीरता से लिया है गलती से 6 सेक्टर पर गलत प्रश्न पत्र दिया गया उसे सेक्टर पर 1500 से ज्यादा छात्र पेपर दे रहे थे कुछ विद्यार्थियों के नंबर 100% आए हैं एनटीए ने एक्सपर्ट कमिटी बनाया 23 जून को 1563 विद्यार्थी दोबारा पेपर देंगे।

विपक्ष के आरोप पर धर्मेन्द्र प्रधान 

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आर्डर का स्वागत करता हूं, अदालत के आदेश पर नीट पर शंका समाप्त हुई सरकार पारदर्शिता और पेपर लीक पर अपना पक्ष रखेगा नीट एक विश्वसनीय संस्था है, जो गड़बड़ी कर रहे हैं उनपर कार्रवाई की जाएगी। अदालत के आदेश के बाद लोग बयान देकर अनावश्यक राजनीति कर रहे हैं इसमें संशय की कोई बात नहीं है, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है चुनाव में हार के बाद वे (विपक्ष) इस जैसे मुद्दे की तलाश में थे।

इस दिन होगी परीक्षा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि 24 लाख छात्र है 13 लाख सफल है 4500 देश में है 13 भाषा हैं, गलती ना हो जाए इसलिए परीक्षा के दिन सूचित किया जाता है। गलती से 4500 सेंटर में से 6 सेंटर में गलत पेपर पहुंचे उसमें कुछ टाइम लॉस हुआ 1563 स्टूडेंट के मन में आया कि टाइम लॉस हुआ है एवरेज मार्किंग ग्रेस मार्किंग आधार बना जिसे एनडीए ने अप्लाई किया। उसके बाद कुछ स्टूडेंट के नंबर सोफी सिद्धि बन गए इसमें भी कुछ लोग कोर्ट गए उसे बीच में इंडियन एक्सपर्ट कमेटी बनाई सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 1563 छात्रों को मौका दोबारा दिया जाए 23 जून को दोबारा नीट परीक्षा की जाए।

ये भी पढ़ें- PM Modi Attend G7 Summit: दो दिन के इटली दौरे पर रवाना हुए PM Modi, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.