NEET Paper Leak Case: NEET पेपर लीक मामले सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, जानिए छात्रों के वकील ने दी क्या दलीलें?

0

NEET Paper Leak Case: नीट यूजीसी पेपर लीक मामले की सुनवाई आज सोमवार 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में शुरू हो गई है जिन छात्रों ने पेपर रद्द करने की मांग की है उनके वकील ने कोर्ट में कहा कि 5 मई को परीक्षा हुई थी और 14 जून को रिजल्ट आने वाला था लेकिन यह रिजल्ट 4 जून को ही आ गया और परीक्षा के एक दिन पहले एक टेलीग्राम चैनल पर यह जानकारी दी गई कि कल होने वाले नीट की परीक्षा पेपर यहां मौजूद है और साथ ही उसे परीक्षा पेपर के आंसर शीट भी मौजूद थी छात्रों ने वकील से कहा की परीक्षा करवाने वाले एनटीए ने भी माना है कि कुछ छात्रों को गलत पेपर मिल गए थे और ऐसे कई मामले भी सामने आए हैं जहां कहा गया है कि नीट का पेपर एग्जाम से पहले ही लीक कर दिया गया था।

कार्ट ने वकील से पूछा- ग्रेस मार्क्स वाले कितने छात्र?

वकील ने कोर्ट में कहा कि शुरुआती तौर पर बिहार पुलिस के सामने जो तथ्य आए हैं उनसे साफ पता चलता है कि पेपर लीक किए गए हैं इस परीक्षा में 67 बच्चों ने 720 में से 720 नंबर हासिल किए हैं जिसमें से 6 बच्चे एक ही केंद्र के थे इस पर कोर्ट ने पूछा कि कितने छात्र थे जिनको ग्रेस मार्क्स मिले थे वकील ने जवाब दिया एक भी बच्चा ऐसा नहीं था जिनका ग्रेस मार्क्स मिला हो।

उन्होंने कोर्ट को बताया कि इससे पहले इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ जब दो-तीन छात्रों से ज्यादा किसी को पूरे नंबर मिले हों यह अपने आप में इतिहास में पहला मौका है जब 67 बच्चों ने 720 में से 720 नंबर हासिल किए कोर्ट ने कहा नहीं 2 सेंटर के 1563 बच्चे ऐसे थे, जिनको ग्रेस मार्क्स दिए गए जिसमें से 6 बच्चों के 720 में से 720 नंबर आए थे।

क्यों होनी चाहिए दोबारा परिक्षा 

कोर्ट ने सवाल पूछा कि आखिर आपके पास ऐसे क्या सबूत है जिसके आधार पर आप फिर से परीक्षा करवाने की मांग कर रहे हैं? इस पर वकील ने कहा कि अगर सिस्टम के लेवल पर ही फ्रॉड साबित हो रहा है तो फिर यह पूरी परीक्षा की विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़े करता है। वकील ने कहा कि कोर्ट ने भी पहले की सुनवाई के दौरान कहा है कि हम यह सुनिश्चित करेंगे की कोई भी एक छात्र गलत तरीके से या गड़बड़ी के साथ दाखिला न ले पाए वकील ने कहा कि बिहार पुलिस की जांच में भी सामने आया है कि यह पूरे सिस्टम की खामी रही है।

ये भी पढ़ें- Fake University List: एडमिशन लेने से पहले देख लें ये Fake University की सुची, नहीं तो हो सकता है करियर बर्बाद

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.