Diamond League में फिर छाए Neeraj Chopra, अब इन विश्व चैंपियनशिप में करेंगे कमाल
Neeraj Chopra: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर लॉज़ेन डायमंड लीग का खिताब जीत लिया है. फाइनल में नीरज ने 87.66 मीटर का थ्रो फेंककर खिताब जीता. साल की शुरुआत में ही नीरज ने दोहा डायमंड लीग का खिताब जीता था. 2020 टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा इन दिनों अपने चरम पर हैं. गौरतलब है कि नीरज ने पिछले साल भी इस प्रतियोगिता का खिताब जीता था.
Very happy to make my return with a 87.66m throw and first place finish at #LausanneDL. Thanks for your prayers and support. Jai hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/Gy7EPknOJq
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) July 1, 2023
विश्व चैंपियनशिप पर नीरज की नजर
बता दें, डायमंड लीग के बाद अब नीरज चोपड़ा की नजर आने वाली विश्व चैंपियनशिप पर है. जो 19 से 27 अगस्त तक हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाली है. यहां नीरज किसी भी कीमत पर गोल्ड मेडल हासिल करना चाहेंगे. पिछली बार नीरज ने इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था. तब ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने स्वर्ण पदक जीता था.
पेरिस ओलिंपिक में भी करेंगे कमाल
2020 टोक्यो ओलंपिक में देश को एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज की नजर अब 2024 पेरिस ओलंपिक पर है. यहां भी नीरज अपनी वही लय बरकरार रखना चाहेंगे. नीरज चोपड़ा भारत के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने एथलेटिक्स की दुनिया में इतने बड़े स्तर की प्रतियोगिताएं जीती हैं. डायमंड लीग प्रतियोगिता में दुनिया के कुछ ही खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. ऐसे में केवल प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को ही ऐसी लीग में खेलने का मौका मिलता है.
डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय
नीरज ने पिछले साल स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में खेले गए वांडा डायमंड लीग फाइनल्स का खिताब जीता था. तब वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे. नीरज की नजर अब 90 मीटर पर है. नीरज का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 89.94 है