AUS Vs NED Preview: Netherlands के विरूध्द जीत का कारवां जारी रखने उतरेगी Australia, जानिए मैच के आंकड़े और ड्रीम टीम

0

NED Vs AUS: ICC विश्व कप 2023 का 24 वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाने वाला है. ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाने वाला है. अरुण जेटली स्टेडियम में आमतौर पर लो स्कोरिंग मैच देखने तो मिलते हैं. लेकिन इस विश्व कप में बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं. ऐसें में संभावना है कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज नीदरलैंड्स के गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी की वो इस मैच को बड़े अंतर से जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी संभावना को और मजबूत करे. वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड्स की कोशिश होगी की वो दक्षिण अफ्रीका की तरह ऑस्ट्रेलिया को भी कड़ी टक्कर दे.

दिल्ली के दंगल में किसकी जीत?

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला है. यहां की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को खूब मदद मिलती है. पिछला मैच यहां अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. जिसमें स्पिन गेंदबाज़ों ने 20 में से 13 विकेट अपने नाम किए थे. दिल्ली के मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 233 रन है. यहां खेले गए कुल 31 वनडे मैचों में 15 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 15 मुकाबले रन चेज करने वाली टीम ने जीते हैं.

ये भी पढ़ें- Odisha की सियासत में उथल-पुथल, कौन हैं VK Pandian जो बन सकते हैं CM Patnaik के उत्तराधिकारी?

आमने-सामने के मुकाबले

एकदिवसीय क्रिकेट की बात की जाए, तो अब तक दोनों टीमों के बीच महज दो मैच ही खेले गए हैं. जिसमें दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी बताया जा रहा है. लेकिन जिस तरीके से नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. इससे ऑस्ट्रेलिया के लिए नीदरलैंड्स को कमजोर समझना मुश्किल खड़ी कर सकता है.

ये भी पढ़ें- PAK Vs AFG: अफगानिस्तान से मिली करारी हार के बाद Babar Azam ने निकाली भड़ास, टीम को सुनाई खरी-खोटी

इन खिलाड़ियों पर बनी रहेंगी नजरें

इस मैच में दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों की बात की जाए, तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल के अलावा मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, पैंट कमिंस और एडम जैंपा पर सबकी नजरें बनी रहेंगी. जबकि नीदरलैंड्स की बात की जाए तो कप्तान स्काट एडवर्ड्स, बॉस डी लीडे, विक्रमजीत सिंह, वान डेर मर्व और आर्यन दत्त पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी.

ये भी पढ़ें- Armaan Malik ने गर्लफ्रेंड Aashna Shroff से की सगाई, कपल ने सरेआम किया लिपलॉक

मैच परिस्थितियां और ड्रीम टीम

यह मैच दोपहर दो बजे से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मौसम विभाग की तरफ से बारिश की कोई संभावना नहीं बताई गई है. ऐसे में दर्शकों को बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है. यदि ड्रीम टीम के खिलाड़ियों की बात की जाए तो डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, वान डेर मर्व, बॉस डी लीडे, आर्यन दत्त, मिचेल स्टार्क, पैंट कमिंस, स्काट एडवर्ड्स और एडम जैंपा को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.