महागठबंधन की तैयारी में NDA! 18 जुलाई को बुलाई बैठक, पूर्व सहयोगियों के शामिल होने की संभावना
NDA Meeting : 2024 के लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं. पक्ष हो या विपक्ष दोनों अपने-अपने तरीके से तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच एनडीए भी 2024 में बड़ी जीत के इरादे से विपक्षी दलों से लगातार संपर्क में है. वे आए दिन इसे लेकर चर्चा में बने रहते हैं. बीते दिन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. वहीं, खबर आ रही है कि एनडीए ने 18 जुलाई को दिल्ली में बैठक आयोजित की है.
क्या है NDA की बैठक का उद्देश्य ?
एनडीए की इस बैठक का मुख्य मकसद उन पार्टियों की नाराजगी दूर करना है जो लंबे समय से एनडीए से दूर चल रहे हैं. दरअसल, इस बैठक के जरिए केंद्र सरकार वही चुनावी गणित अपनाना चाहती है जो उसने साल 2014 में अपनाया था. बता दें कि एनडीए ने इस बैठक में शिरोमणि अकाली दल (SAD) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को भी आमंत्रित किया है. वहीं, दोनों पक्षों ने इस पर सहमति भी दे दी है. इसके अलावा खबर है कि टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी इसका हिस्सा हो सकते हैं.
2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी!
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी से ही कमर कस ली है. इसको लेकर बीजेपी लगातार बैठकें कर रही है. सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव से पहले संगठन में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. जिसकी शुरुआत चार राज्यों के अध्यक्ष बदलने से हो गई है. हाल ही में पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक हुई थी. जिसमें चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाएं तेज हो गईं. वहीं राज्यों के अध्यक्षों को बदलने का फैसला भी इस बैठक के बाद लिया गया.