NCP Delhi Meeting: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में बोले शरद पवार “मैं ही हूं NCP का अध्यक्ष”

0

New Delhi: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानि कि एनसीपी की राष्ट्रीय  कार्यकारिणी बैठक के बाद एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने कहा, ‘मैं ही राकांपा का अध्यक्ष हूं’। महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने आज दिल्ली में बैठक बुलाई है. उनके आवास पर हुई इस बैठक के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा चल रही है. बैठक में आठ प्रस्ताव पारित किये गए, जिसमें नौ नेताओं को निष्कासित करने के प्रस्ताव की मंजूरी भी शामिल है।

 

कार्यसमिति की बैठक में लिए गए इन फैसलों पर शरद पवार ने कहा, कि भाजपा गैर-लोकतांत्रिक तरीके से सरकार को चला रही है। पार्टी प्रोटोकॉल के खिलाफ जाकर काम करने वाले लोगों की पार्टी में कोई जगह नहीं है। हम पार्टी से बगावत करने वाले लोगों पर कार्रवाई करेंगे। पार्टी में कई लोग अपने आप को पार्टी व संगठन का मुखिया बताने का दावा कर रहे है।

 

एनसीपी की इस मीटिंग में शरद पवार के दिल्ली आवास पर लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले , जितेंद्र आव्हाड समेत कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। पवार के दिल्ली रवाना होने से पहले उनके समर्थन में पोस्टर दिखाई दिए। दिल्ली आवास पर भी पवार के पोस्टर लगे हुए नजर आए। जिसमें लिखा था, कि सच और झूठ की इस लड़ाई में हम शरद पवार के साथ है। शरद पवार के समर्थकों में भी अच्छा जोश देखने को मिला।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.