Narottam Mishra on CM Mohan Yadav: नरोत्तम मिश्रा ने सीएम मोहन यादव की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- कल राहुल गांधी भिंड आए थे और….

0

Narottam Mishra on CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव की जमकर तारीफ की है, उन्होंने कहा कि जब से मोहन भाई आप मुख्यमंत्री बने हैं, तब से कांग्रेस में भगदड़ मची है। नरोत्तम मिश्रा यह बात तब कह रहे थे जब हाल ही में इंदौर और मुरैना से कांग्रेस के दो प्रमुख नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है।

नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को दतिया जिले के भिंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे। कांग्रेस नेताओं के दल-बदल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी यहां आए थे। वह सभा कर रहे थे। जीतू पटवारी इंदौर के रहने वाले हैं, दूसरी ओर, इंदौर में अक्षय बाम ने बम फोड़ दिया। पहले कांग्रेस ने खजुराहो सीट छोड़ दी थी, अब अक्षय बाम ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है।

कांग्रेस में लगभग भगदड़ से हालात- नरोत्तम मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि कल राहुल गांधी भिंड आए थे यहां वह बरैया जी की सभा को संबोधित कर रहे थे मुरैना के छह बार निर्वाचित विधायक राम निवास भी कांग्रेस छोड़ गए। जब से आप मुख्यमंत्री बने हैं, तब से कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है ऐसे हालात हैं कि कब कौन चला जाएगा, किसको टिकट देंगे या नहीं देंगे। ऐसी स्थिति है।

नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश के गृह मंत्री रहे हैं। हालंकि, 2023 नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में नरोत्तम मिश्रा को दतिया से हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल वह लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियाँ कर रहे हैं। उधर, भिंड में रैली के दौरान उमड़ी भीड़ को देखकर नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया कि जनता का जोश बता रहा है कि मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: रवि किशन के बयान पर कांग्रेस ने किया पलटवार, रवि किशन को याद दिलाया इतिहास

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.