गेंद रोकने की कोशिश में Mushfiqur Rahim ने किया बड़ा पाप, बने ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी

0

Mushfiqur Rahim, BAN vs NZ: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ढाका में खेला जा रहा है. पहले मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेश की टीम यहां पहले खेलते हुए लड़खड़ा गई. टीम ने 145 के स्कोर पर 8 विकेट खो दिए. इसी बीच अनुभवी मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) का विकेट जिस तरह से गिरा, हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, ये आउट उन्हें हाथ से गेंद को एक तरफ धकेलने के लिए दिया गया है. इस तरह वह आउट होने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बन गये हैं.

मुश्फिकुर रहीम कैसे आउट हुए?

बांग्लादेश ने 47 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए थे. इसके बाद अनुभवी रहीम बल्लेबाजी करने आए. जब टीम का स्कोर 104 पर पहुंचा तो उन्होंने एक ऐसी गलती कर दी जिसकी शायद उनके जैसे अनुभवी क्रिकेटर से किसी को उम्मीद नहीं थी. पारी के 41वें ओवर में काइल जैमीसन की ऑफ स्टंप के बाहर जा रही गेंद को रहीम ने खेला और गेंद को हाथ से रोक लिया. इसके बाद कीवी खिलाड़ियों ने अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. 2017 में रहीम ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के तहत गेंद रोकने के नियम का शिकार बने.

ये भी पढ़ें- सड़क पर नशे में लड़खड़ाते दिखे Sunny Deol! ऑटो ड्राइवर ने दिया सपोर्ट, क्या है वायरल वीडियो का सच?

2017 से पहले 7 खिलाड़ी ऐसे आउट हुए थे

आईसीसी द्वारा 2017 में इसे एक नियम के अंतर्गत लाकर एक नया नियम बनाया गया था. अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जहां पिछले महीने टाइम आउट की चर्चा हो रही थी. अब गेंद संभालने पर चर्चा शुरू हो गई है. मुश्फिकुर रहीम इस तरह से आउट दिए जाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं.

मुश्फिकुर 2017 के बाद टेस्ट क्रिकेट में इस तरह से आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं आईसीसी की विज्ञप्ति के मुताबिक, 2017 से पहले टेस्ट क्रिकेट में 7 खिलाड़ी इस तरह से आउट हुए थे. यह नियम आईसीसी नियम पुस्तिका में धारा 37.1.1 और 37.1.2 में दर्ज है. जिसके चलते रहीम के विकेट पर भी OBS यानी ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड लिखा हुआ था.

ये भी पढ़ें- प्रभु राम की भक्ति में राममय होंगे Sachin Tendulkar-Virat Kohli, सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम का मिला न्योता

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.