Mumbai News: “मेरे बैग में बम है”, मुंबई हवाई अड्डे पर महिला के दावे से फैली दहशत

0

Mumbai News: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक महिला यात्री के बैग में बम होने की खबर से हडकंप मच गया. हालांकि मौके पर पहुंची सुरक्षाबलों की टीम ने जब पड़ताल की तो महिला का दावा झूठा निकला. जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला मुंबई से कोलकाता जा रही थी

जानकारी के मुताबिक, एक महिला यात्री मुंबई से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में सवार होने वाली थी. खबर के मुताबिक महिला अपने साथ निर्धारित वजन से अधिक सामान ले जा रही थी. जिस पर एयरपोर्ट प्रबंधन ने उससे अतिरिक्त भुगतान की मांग की,  लेकिन महिला ने भुगतान करने से मना कर दिया. इस पर महिला और एयरपोर्ट प्रबंधन के बीच इस पूरे मुद्दे को लेकर कुछ देर बहस भी हुई.

महिला का दावा बैग में है बम

एयरपोर्ट प्रबंधन से कहासुनी पर महिला ने अपने एक बैग में बम होने का दावा किया. बम की सूचना पर एयरपोर्ट सुरक्षा हरकत में आ गई. उन्होंने तुरंत महिला का सामान चेक करना शुरू किया. लेकिन पड़ताल में महिला का दावा झूठा निकला.

महिला के खिलाफ मामला दर्ज

इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 व 505(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. महिला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.