Jammu & Kashmir: सांबा सेक्टर में BSF का छापा, एक पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर, इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका

0

Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में गुरुवार की सुबह BSF जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां भारतीय सेना ने एक बार फिर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के नापाक हरकतों को निस्तानाबुत किया है. सांबा इलाके में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है. घुसपैठिए की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. दूसरी ओर कश्मीर घाटी में एनआईए की छापेमारी जारी है.

BSF ने घुसपैठिए को मार गिराया

बीएसएफ के मुताबिक, घुसपैठ की घटनाओं को लेकर भारतीय सेना इन दिनों अलर्ट मोड पर है. जहां गुरुवार की सुबह सांबा सेक्टर के मंगू चक पर करीब पौने तीन बजे एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी गई. वह पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. भारतीय जवानों के रोकने की कोशिश पर वह घुसपैठिया फेंसिंग तार पर चढ़ने लगा. जिसके जवाब में जवानों ने फायरिंग की, जिसमें वह मारा गया.

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) आतंकी गतिविधियों को लेकर कश्मीर घाटी में छापेमारी कर रही है. वह इलाके में सर्च ऑपरेशन के जरिए संदिग्धों की तलाश में है. बता दें बुधवार को एनआईए ने भी घाटी में छापा मारा था. जहां भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस ने पुंछ सेक्टर में LOC से तीन आतंकवादियों को पकड़ा था.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.