मुंबई में Ball ने ली 52 साल के Cricket Lover की जान, Phillip Hughes की तरह सिर पर लगी गेंद

0

Mumbai Cricketer Dies: क्रिकेट के गलियारे से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है. जहां बीते सोमवार को माटुंगा के दादकर मैदान में क्लब क्रिकेट खेलते समय एक बिजनेसमैन की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि मृतक जब मैदान में फील्डिंग कर रहा था तभी साइड से आ रही एक गेंद उसके सिर पर लगने से यह हादसा हुआ.

सिर में गेंद लगने से मौत

पुलिस के मुताबिक, मृत व्यक्ति की पहचान जयेश चुन्नीलाल सावला के रूप में हुई है. जिसकी उम्र 52 साल थी. जयेश हर दिन की तरह क्रिकेट का आनंद ले रहे थे. इसी दौरान साइड से आई एक गेंद से वह बुरी तरह घायल हो गए. बताया जा रहा है कि गेंद उनके सिर के निचले हिस्से में कान के पास लगी थी. गेंद लगने के बाद वह तुरंत बेहोश हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- Balrampur में घने कोहरे के चलते अयोध्या जा रहे राम भक्तों की पलटी बस, वाहन में सवार थे 42 पर्यटक

मौत पर पुलिस ने प्रतिक्रिया दी

पुलिस अधिकारियों की मानें तो यह पूरी घटना सोमवार शाम पांच बजे की है. जब दादकर मैदान पर एक ही समय पर दो मैच खेले जा रहे थे. इस दौरान जब जयेश मैदान में फील्डिंग कर रहे थे तो अचानक दूसरी टीम की ओर से गेंद उनकी तरफ आ गई, जिसके चलते ये हादसा हुआ. इस घटना पर माटुंगा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दीपक चव्हाण का कहना है कि हमने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) का मामला दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि जयेश चुन्नीलाल सावला के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है.

ये भी पढ़ें- 34 साल के समलैंगिक युवा Gabriel Attal के हाथों में फ्रांस की कमान, President Macron के हैं बेहद करीबी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.