शराब घोटाले में सांसद Sanjay Singh गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने की बड़ी कार्रवाई
Sanjay Singh Arrested:प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल आज सुबह 7 बजे से ही दिल्ली स्थित सनजय सिंह के आवास पर ईडी छापेमारी कर रही थी. वहीं लगभग 10 घंटे तक चले छापेमारी और पूछताछ के बाद ईडी ने आप सांसद को गिरफ्तार किया है. ईडी ने सबसे पहले आप सांसद के स्टाफ और उनसे जुड़े अन्य कुछ लोगों से पूछताछ किया था. बता दें कि संजय सिंह के गिरफ्तारी के विरुद्ध आम आदमी पार्टी उनके घर के बाहर प्रदर्शन कर रही है. वहीं शराब घोटाले के आरोपी संजय सिंह को प्रवर्तन निर्देशालय आज (4 अक्टूबर) को न्यायालय में पेश कर सकती है. इसके अलावा कोर्ट से न्यायिक हिरासत की मांग कर सकती है.
AAP MP Sanjay Singh arrested following the ED raid at his residence in connection with the Delhi excise policy case. pic.twitter.com/tvOxDaOg5b
— ANI (@ANI) October 4, 2023
अपनी चार्जशीट में ED ने क्या आरोप लगाया?
दरअसल इस मामले में ईडी ने चार्जशीट दाखिल किया है. वहीं संजय सिंह की गिरफ्तारी में सबसे बड़ा कारण आरोपी दिनेश अरोड़ा को माना जा रहा है. ईडी के चार्जशीट के मुताबिक दिनेश अरोड़ा ने अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस बैठक के दौरान संजय सिंह भी मौजूद थे. वहीं दिनेश अरोड़ा ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए थे. उसने बताया था कि वह सबसे पहले एक कार्यक्रम में संजय सिंह से मिला था. जिसके बाद वह मनीष सिसोदिया के संपर्क में आया. यह दिल्ली चुनाव से पहले AAP नेता द्वारा आयोजित एक फंड जुटाने का कार्यक्रम था.
#WATCH | Chandigarh: "Almost since the last fifteen months, BJP has been accusing us (AAP workers) of a Liquor scam case. In the last 15 months, it has made ED and CBI conduct raids at 1,000 places…After arresting some people under the pretext of investigation and raiding 1000… pic.twitter.com/4I8ZO7AOTE
— ANI (@ANI) October 4, 2023
बता दें कि ईडी के चार्जशीट के अनुसार संजय सिंह के कहने पर दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली में आगामी चुनावों के लिए पार्टी फंड इकट्ठा करने के लिए कई रेस्तरां मालिकों से बात की. इतना ही नहीं उसने 32 लाख रुपये का चेक भी सिसोदिया को सौंपा. ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने दिनेश अरोड़ा का एक मुद्दा सुलझाया जो एक्साइज विभाग के पास लंबित था.
ये भी पढ़ें- खून से फिर लाल हुई Bengal की धरती, भाजपा नेत्री पर एसिड अटैक, TMC पर आरोप!
AAP का भाजपा पर हमला
बता दें कि संजय सिंह के गिरफ्तारी पर आप सांसद राघव चड्ढा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है. अगले साल होने वाले चुनाव से पहले भाजपा हार के डर से घबराई हुई है. यभाने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा बैखलाई हुई है और आनन फानन में ऐसा काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि ईडी की रेड में एक फूटी कौड़ी बरामद नहीं हुई है. क्योंकि जब घोटाला ही नहीं हुआ तो मिलेगा क्या? ये भजपा का आखिरी पैंतरा है, जिसका इस्तेमाल कर विपक्ष को भाजपा डराना चाहती है.
भाजपा वालों का डर ना जाने उन्हें और कितना गिरायेगा.. चुनाव के पहले, INDIA से इनके हारने की बौखलाहट साफ़ दिख रही है।
मनीष जी और सत्येन्द्र जी के बाद रेड सरकार ने बुलंदी से जनता की आवाज उठाने वाले संजय भैया को भी गिरफ़्तार कर लिया।
ED का एक दफ़्तर हमारे पार्टी कार्यालय में ही… https://t.co/tdknzixQOW
— Atishi (@AtishiAAP) October 4, 2023
बता दें कि आप नेता आतिशी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि “भाजपा वालों का डर ना जाने उन्हें और कितना गिरायेगा..,चुनाव के पहले, ‘INDIA’ से इनके हारने की बौखलाहट साफ़ दिख रही है. उन्होंने आगे कि मनीष जी और सत्येन्द्र जी के बाद रेड सरकार ने बुलंदी से जनता की आवाज उठाने वाले संजय भैया को भी गिरफ़्तार कर लिया है. आतिशी ने लिखा कि ED का एक दफ़्तर हमारे पार्टी कार्यालय में ही क्यों नहीं खोल लेते? लगता है कि AAP पर झूठे आरोप लगाकर ही इनका गुज़ारा होता है.
ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor पर ED का शिकंजा, 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया, जानें पूरा मामला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.