MP News: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ हुई FIR दर्ज, दलितों और मुस्लिमों पर किया था भड़काऊ पोस्ट

0

FIR Against Digvijaya Singh: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ इंदौर में शनिवार (8 जुलाई) को एक एफआईआर दर्ज हुई है. बताया जा रहा है ये एफआईआर पूर्व मुख्यमंत्री के एक ट्वीट को लेकर है. दरहसल, दिग्विजय सिंह ने बीते दिन स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक स्व. माधव गोलवलकर को लेकर ट्वीट किया था. जिस पर वकील राजेश जोशी ने देर रात तुकोगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई. बता दें कि वकील राजेश जोशी ने अपनी शिकायत में कहा कि दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गोलवलकर को दलित विरोधी और मुस्लिम विरोधी बताया, जो अनर्गल और झूठा है.

पुलिस ने रिपोर्ट पर जारी किया बयान

पुलिस ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दूसरे सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की तस्वीर के साथ अभद्र भाषा में पोस्ट किया था. जिसके चलते इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दिग्विजय के खिलाफ यह एफआईआर वकील राजेश ने दर्ज कराई है.

जोशी ने दिग्विजय सिंह पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छवि खराब करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया है. जिस पर पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि दिग्विजय सिंह पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दूसरे सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की तस्वीरों के साथ अभद्र भाषा वाले पोस्ट पर एफआईआर दर्ज की गई है.

पूर्व मुख्यमंत्री पर इन धाराओं में दर्ज हुए मामले

दिग्विजय सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है. दिग्विजय सिंह अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह हमेशा सोशल मीडिया के जरिए आरएसएस और बीजेपी पर तंज कसते हैं. इस बार उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से आरएसएस सरसंघ नेता माधव सदाशिव राव गोलवलकर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें दिग्विजय ने गोलवलकर को दलित और मुस्लिम विरोधी बताया. जिसके बाद वकील राजेश जोशी की शिकायत पर दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि दिग्विजय सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 469, 500 और 505 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.