कांग्रेस नेता ने Digvijay और Kamal Nath को बताया ‘जय-वीरू’, BJP ने दी तीखी प्रतिक्रिया

0

MP Elections: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी काफी तेज है. इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मध्यप्रदेश पार्टी अध्यक्ष कमल नाथ और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की तुलना अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र से की है. जिन्होंने फिल्म ‘शोले’ में क्रमशः ‘जय’ और ‘वीरू’ की भूमिकाएँ निभाई थीं. जिसके बाद भाजपा ने इन दोनों को जेल से भागने वाले” और धोखेबाज बताया है. जैसे-जैसे राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. सुरजेवाला ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के संबंधों को काफी मधुर बताया है.

कमलनाथ और दिग्विजय के बीच मतभेद!

सुरजेवाला से मध्यप्रदेश चुनाव में टिकट वितरण को लेकर दोनों नेताओं के बीच स्पष्ट मतभेदों के बारे में पूछा गया था. तो उन्होंने आरोप लगाया, कि टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में पार्टी के अंदर भारी टकराव चल रहा है. हमारी पार्टी में जहां टिकट में बदलाव की जरूरत थी, वहां पार्टी फैसला ले चुकी है और यह मामला अब खत्म हो चुका है.

ये भी पढ़ें- Pakistan की बैंड बजाने वाला ये खिलाड़ी बना Australia का नया कप्तान, India के खिलाफ करेगा कप्तानी

बीजेपी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया

इस महीने की शुरुआत में कमलनाथ का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें उन्होंने कथित तौर पर अपनी पार्टी के लोगों से शिवपुरी से एक नेता को टिकट देने से इनकार करने पर दिग्विजय सिंह के कपड़े “फाड़ने” के लिए कहा था. जिससे उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी में दरार की अटकलें शुरू हो गईं. मध्यप्रदेश की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी.

ये भी पढ़ें-  PAK Vs SA: क्या अंपायर की गलती से पाकिस्तान ने धोया मैच से हाथ, जानें क्या है पूरा माजरा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.