MP Election 2023: Indore से टिकट मिलने पर हैरान Kailash Vijayvargiya, समर्थकों ने की CM बनाने की मांग

0

MP Election 2023:  मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच मंगलवार को बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस बार बीजेपी ने कई अनुभवी राजनेताओं पर अपना भविष्य दांव पर लगाया है. जिसमें कैलाश विजयवर्गीय शीर्ष पर हैं. उन्हें इंदौर-1 सीट से मैदान में उतारा गया है. हालांकि टिकट मिलने के बाद बीजेपी नेता ने दिलचस्प बयान दिया है.

पार्टी के फैसले हैरान हैं विजयवर्गीय

दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर से टिकट मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”यह पार्टी का आदेश है. मुझे बताया गया है कि मुझे काम दिया जाएगा और मैं इसे करने से इनकार नहीं कर सकता. कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा, “जब टिकटों की घोषणा हुई तो मैं हैरान था. मैं पार्टी का प्रतिनिधित्व करता हूं वे जो कहेंगे मैं करूंगा. बीजेपी दो-तिहाई बहुमत के करीब पहुंच रही है. परिणामस्वरूप हमें कितनी अतिरिक्त सीटें मिलेंगी, यह कुछ ऐसा है जिसे हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा.

ये भी पढ़ें- Shahrukh-Salman ने की बप्पा की आरती, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर किए लंबोदर के दर्शन

नेता के समर्थन में कार्यकर्ता ने लगाए नारे

जब कैलाश विजयवर्गीय को टिकट मिला तो राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने उनके लिए नारे लगाए. कार्यकर्ता ने कहा- ‘हमारा सीएम कैसा हो, कैलाश जी जैसा हो’. जिस पर नेता ने कहा, “राजनीति में भाग लेने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है. चुनाव असल में कार्यकर्ताओं के दम पर लड़ा जाता है, चुनाव में कार्यकर्ता बेहद अहम होते हैं, वही आपकी जीत तय करते हैं. मैं पार्टी की मांगों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा.”

ये भी पढ़ें- Kapil Dev का हो गया अपहरण! हाथ बांधकर घसीटते नजर आए Kidnappers, गंभीर ने शेयर किया विडियो

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.