Madhya Pradesh की लड़ाई ‘जय-वीरू के बाद अब श्याम-छेनू पर आई, CM शिवराज ने कसा तंज

0

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक बहस देखने को कील रही है. जिसमें भाजपा और कांग्रेस के प्रमुख नेता जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. दरअसल जय-वीरू और गब्बर-सांभा के बाद अब राजनीति श्याम और छेनू की भी एंट्री चुकी हैं. परंतु ये सारे किरदार फिल्मी है को नेता एक दूसरे को दे रहे हैं. शिवराज-कमलनाथ में चल रहे जुबानी जंग को शिवराज सिंह चौहान ने और हवा दे दी है. उन्होंने सतना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब यह जोड़ी जय-वीरू की जोड़ी नहीं है. बल्कि श्याम और छेनू की जोड़ी बन गई है, जो अपने-अपने मोहल्ले में कब्जे के लिए लड़ रहीं है.

कमलनाथ-दिग्विजय की जोड़ी पर शिवराज ने कसा तंज

बता दें कि जुबानी जंग आगे ले जाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को फिल्म ‘मेरे अपने’ के किरदार श्याम और छेनू की संज्ञा दे दी है. सतना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवराज ने कमलनाथ और दिग्विजय का बिना नाम लिए दोनों नेताओं पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ‘जय-वीरू’ की जोड़ी बता रहे हैं. परंतु अब यह जोड़ी ‘जय-वीरू’ की जोड़ी नहीं है. बल्कि श्याम और छेनू की है, जो अपने-अपने इलाके के लिए लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Raghav Chadha के राज्यसभा निलंबन मामले पर SC में सुनवाई, कोर्ट ने कहा- ‘सभापति से मांगनी होगी माफी’

नकुलनाथ को लेकर शिवराज ने साधा निशाना

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी जी अपने बेटा और बेटी को स्थापित करने में जुटी हैं. प्रदेश में इसी परंपरा को कमलनाथ जी निभा रहे हैं. वो भी अपने बेटे नकुलनाथ को स्थापित करने में जुट गए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि छिंदवाड़ा की टिकट पहले नकुलनाथ अनाउंस करेगा. उसके बाद ही में फिर कांग्रेस घोषित करेगी. साथ ही शिवराज ने कहा कि दिग्विजय जी अपने बेटे को स्थापित करने में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें- नोएडा पुलिस के FIR पर Elvish Yadav ने दी सफाई, वीडियो साझा कर बोला- मुझ पर लगे आरोप बेबुनियाद

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.