Mohammad Kaif ने Bumrah की फिटनेस को माना अहम, Rohit-Virat को कहा- आराम चाहिए तो घर पर रहें
Mohammad Kaif: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बुधवार (2 अगस्त) को मीडिया से बात करते हुए आगामी विश्व कप 2023 पर बड़ा बयान दिया है. कैफ ने सीनियर खिलाड़ियों विराट, रोहित समेत जसप्रीत बुमराह पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि ये तीन खिलाड़ी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम हैं. पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह टीम के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते हैं. बता दें कि बुमराह जल्द ही टीम ब्लू का हिस्सा बनने वाले हैं, चयनकर्ताओं ने उन्हें आयरलैंड के साथ होने वाली सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है.
कैफ ने रोहित-विराट के बारे में क्या कहा?
वेस्टइंडीज दौरे पर विराट-रोहित को दिए गए आराम पर मोहम्मद कैफ ने कहा कि अगर विराट और रोहित को ब्रेक लेना ही था तो उन्हें जाना ही नहीं चाहिए था. उन्होंने आगे कहा, हमारी टीम-बी भी वेस्टइंडीज को हरा सकती है. टीम इंडिया की असली परीक्षा एशिया कप में होने वाली है. कैफ ने बीसीसीआई के पूर्व महाप्रबंधक अमृत माथुर की किताब ‘पिचसाइड – माई लाइफ इन इंडियन क्रिकेट’ के विमोचन के मौके पर मीडिया से अपने विचार साझा किए.
ये भी पढ़ें: Brian Lara से मिलकर गद-गद दिखे क्रिकेटर Gill और Kishan, महान खिलाड़ी को बताया बचपन का हीरो
बुमराह की फिटनेस टीम के लिए जरुरी
सीनियर गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बोलते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि बुमराह भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अगर बुमराह पूरी तरह फिट होकर वापस आते हैं तो यह टीम के लिए अच्छा होगा. एशिया कप उनके लिए बड़ी परीक्षा होने वाला है, इसमें पता चलेगा कि वह कितने फिट हैं. कैफ ने आगे कहा, आयरलैंड के खिलाफ उनकी गेंदबाजी देखने लायक होगी अगर वह पूरी तरह से फिट रहे तो घरेलू मैदान पर भारत को फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, MP में कमलनाथ ने किया धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.