MLC 2023: कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली MI ने लॉस एंजिलेस नाइट राइडर्स को 50 रनों पर किया ढ़ेर

0

MLC 2023: मेजर क्रिकेट लीग की शुरूआत हो चुकी है। अमेरिका में शुरू हुई इस टी-20 लीग को मिनी आईपीएल के तौर पर देखा जा रहा है। पिछले मैच में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने लॉस एंजलिस नाईटराईडर्स को करारी शिकस्त दी है। पोलार्ड की कप्तानी में MI न्यूयॉर्क ने LA KKR को सिर्फ 50 रनों पर ढ़ेर करके 105 रनों की जीत दर्ज कर ली है। LA KKR की तरफ से ओपनिंग करने आए उन्मुक्त चंद ने 26 रनों की पारी खेली। LA KKR के 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

MI न्यूयॉर्क की भी खराब रही शुरूआत

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी MI की टीम ने निकोलस पूरन की 38 रनों की संभली हुई पारी और उसके बाद टिम डेविड के तूफानी 48 रनों की दमदार पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे। MI की शुरुआत भी कुछ खास अच्छी नहीं रही। 25 रनों के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाने के बाद 54 रन तक पहुंचते-पहुंचते उसने अपने टॉप 4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए।

रसेल-नारायण भी नहीं दिखा पाएं दम

लॉस एंजिलस नाईटराईडर्स के बल्लेबाज आज बैटिंग के मूड में बिल्कुल नजर नहीं आ रहे थे। एक छोर से लगातार विकेट गिरते जा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ उन्मुक्त चंद बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन 37 के कुल स्कोर पर उन्मुक्त चंद भी पेवेलियन लौट गए। LA KKR के 37 में से 26 रन उन्होंने ही बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसल (2) और कप्तान सुनील नारायण (2) रन बनाकर ही चलते बने. यह 41 रन पर उसे 8वां झटका था. एडम जैम्पा ने नाबाद 6 रन बनाकर LA KKR  की टीम को 50  के स्कोर तक तो पहुंचा दिया. लेकिन इसी स्कोर पर उसकी पूरी टीम ऑल आउट हो गई।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.