MK Stalin ने किया बड़ा ऐलान, ISRO के 9 वैज्ञानिकों को मिलेगा 25 लाख रुपये का इनाम
MK Stalin Rewards ISRO Scientists: सोमवार (2 अक्टूबर) को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बड़ा ऐलान किया. सीएम स्टालिन ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों के लिए 25 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है. जिसमें इसरो के पूर्व चेयरमैन के. सिवन समेत तमिलनाडु के 9 अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के नाम शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने अपने योगदान से प्रदेश और देश को गौरवान्वित किया है.
छात्रवृत्ति योजना की घोषणा
स्टालिन ने सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए 7.5% आरक्षण के अंतर्गत सरकार से वित्तीय सहायता के साथ स्नातक की पढ़ाई करने वाले 9 इंजीनियरिंग छात्रों के लिए एक छात्रवृत्ति योजना की भी घोषणा की. ध्यान देने वाली बात यह है कि नौ छात्रवृत्तियों का नाम तमिलनाडु के 9 प्रसिद्ध इसरो वैज्ञानिकों के नाम पर रखा जाएगा. इसमें ट्यूशन और हॉस्टल फीस भी शामिल किया जाएगा. स्टालिन ने कहा कि इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए उम्मीदवारों का चयन विशेषज्ञ पैनल करेगा. इसके लिए 10 करोड़ का एक कॉर्पस फंड बनाया जाएगा.
Tamil Nadu CM MK Stalin tweets, "Dr. K. Sivan, Dr. Mayilsamy Annadurai, Dr. V. Narayanan, Thiru. A. Rajarajan, M. Sankaran, J. Asir Packiaraj, M. Vanitha, Nigar Shaji, and Dr. Veeramuthuvel have made India and Tamil Nadu proud!…Tamil Nadu Government is awarding each of these… pic.twitter.com/nocF4tROPn
— ANI (@ANI) October 2, 2023
सीएम एमके स्टालिन का ट्वीट
स्टालिन ने ट्वीट कर कहा कि डॉ. के. सिवन, डॉ. मयिलसामी अन्नादुराई, डॉ. वी. नारायणन, थिरु. ए. राजाराजन, एम. शंकरन, जे. असीर पैकियाराज, एम. वनिता, निगार शाजी और डॉ. वीरमुथुवेल ने भारत और तमिलनाडु को पूरे विश्व में गौरवान्वित किया है. सरकार इन वैज्ञानिकों में से प्रत्येक को उनकी अपार प्रतिभा, क्षमता और उपलब्धियों को पहचानते हुए 25 लाख रुपये का नगद पुरस्कार दे रही है.
Dr. K. Sivan, Dr. Mayilsamy Annadurai, Dr. V. Narayanan, Thiru. A. Rajarajan, Thiru. M. Sankaran, Thiru. J. Asir Packiaraj, Tmt. M. Vanitha, Tmt. Nigar Shaji, and Dr. Veeramuthuvel have made India and Tamil Nadu proud!
Honoured to felicitate these remarkable space scientists… pic.twitter.com/Bph9xNNxYc
— M.K.Stalin (@mkstalin) October 2, 2023
ये भी पढ़ें- Asian Games 2023 में Yashasvi Jaiswal ने जड़ा हैरतअंगेज शतक, नेपाल को दिया 203 रनों का लक्ष्य
वैज्ञानिकों का सम्मान
स्टालिन ने चेन्नई के अन्ना सेंटेनरी लाइब्रेरी में एक समारोह के दौरान वैज्ञानिकों को सम्मानित किया. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें न केवल मुख्यमंत्री के रूप में बल्कि एक तमिल होने पर भी गर्व है. इन 9 में से 6 वैज्ञानिकों ने तमिलनाडु के सरकारी स्कूलों से अपनी पढ़ाई की है.
ये भी पढ़ें- Bihar Caste Survey पर Rahul Gandhi ने जारी किया बयान, कहा- जितनी आबादी, उतना हक, यही हमारा प्रण
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.