Miss World: हर किसी का सपना होता है कि वह मिस वर्ल्ड बने. वही बता दे करीब 27 सालों के बाद भारत दूसरी बार मिस वर्ल्ड की मेज़बानी कर रहा है. वही इस मिस वर्ल्ड के फाइनल मुकाबले में अब महज़ कुछ ही वक्त बाकी रह गए हैं. वही मुंबई का जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर इस बात की गवाही बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है, वही साथ ही तैयार हैं शर्क टैंक इंडिया के तीन जज जो की मिस वर्ल्ड से उनका मिस वर्ल्ड बनने का कारण पूछने वाले हैं.
शार्क करेंगे ये
गौरतलब हो कि मिस वर्ल्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब भारत के तीन महान बिजनेसमैन मिस वर्ल्ड का हिस्सा बनेंगे. दरअसल यह सभी शर्क मिस वर्ल्ड से उनका मिस वर्ल्ड बनने का परपज पूछेंगे और उन्हें उसे परपज को पूरा करने में उनकी मदद करेंगे. मिस वर्ल्ड इस बार शर्क टैंक के साथ कोलैबोरेशन कर रहा है. खबरों के मुताबिक यह तीनों ही शर्क मिस वर्ल्ड के जज पैनल का हिस्सा होंगे. वही फाइनलिस्ट के लिए शर्क के द्वारा पूछे गए सवाल काफी मायने रखेंगे.
ये भी पढ़ें:- अश्विन ने धर्मशाला में खोला पंजा, इंग्लैंड के बल्लेबाज हुए ध्वस्त
कौन शार्क है इसमें
बता दे शार्क टैंक ऑफ़ इंडिया और मिस वर्ल्ड ने इस बार कोलैबोरेशन किया है. वही इस कोलैबोरेशन में शार्क टैंक ऑफ़ इंडिया के तीन जज एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर, शादी.कॉम के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल और ओयो रूम्स के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल फाइनलिस्ट से ब्यूटी विद परपज का मकसद पूछेंगे और उनके परपज में उनका साथ भी देंगे. चारों फाइनलिस्ट को शर्क टैंक के जज के आगे अपना परपज पिच करना होगा.
ये भी पढ़ें:- Pakistan के नए राष्ट्रपति होंगे Asif Ali Zardari, भ्रष्टाचार के आरोप में 11 साल जेल में रहे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.