अलगाववादी नेता Yasin Malik की पत्नी Mushaal Malik की पाकिस्तान कैबिनेट में एंट्री, बनी PM की सलाहकार
जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता और LKLF प्रमुख यासीन मलिक की पत्नी मिशाल मलिक को पाकिस्तान में मानवाधिकार मामलों पर पीएम के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने यासीन मलिक (Yasin Malik) की पत्नी मिशाल मलिक को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार द डॉन के मुताबिक, पीएम ने 18 सदस्यीय मंत्रिमंडल में मिशाल मलिक (Mashaal Malik) को मानवाधिकार मामलों पर पीएम के सलाहकार के रूप में शामिल किया है. मिशाल मलिक ने 22 फरवरी 2009 को पाकिस्तान के रावलपिंडी में यासीन मलिक से शादी की थी। यासीन और मिशाल मलिक की मुलाकात 2005 में पाकिस्तान के दौरे के दौरान हुई थी। मिशाल मलिक अमीर घराने से ताल्लुक रखती है। मिशाल मलिक ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से ग्रेजुएट पास है।
मिशाल मलिक है रईस परिवार की बेटी
पाकिस्तान मूल की रहने वाली मिशाल मलिक की मां रेहाना हुसैन मलिक पाकिस्तान की प्रमुख राजनीतिक पार्टी PML-N की महिला विंग की महासचिव थीं। जबकि उनके पिता एमए हुसैन मलिक एक अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्री थे, जो बॉन विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख थे और नोबेल पुरस्कार जूरी प्राप्त करने वाले पहले पाकिस्तानी सदस्य थे।
ये भी पढ़ें- Bittu Bajrangi को LUNGI में दौड़ाकर पुलिस ने किया गिरफ्तार, Nuh हिंसा का था मास्टरमाइंड
इस्लामाबाद में रहती है मिशाल मलिक
यासीन मलिक की पत्नी मिशाल मलिक पाकिस्तान की राजधामी इस्लामाबाद में अपने मायके में रहती हैं। मिशाल मलिक के भाई हैदर अली हुसैन वाशिंगटन डी.सी. में नेवल पोस्ट ग्रेजुएट स्कूल में लेक्चरर हैं। वहीं, उनकी दूसरी बहन साबिएन हुसैन मलिक एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। मिशाल मलिक और यासीन मलिक की एक बेटी है। जिसका नाम रजिया सुल्ताना है। रजिया सुल्ताना अपनी मां मिशाल मलिक के साथ पाकिस्तान के इस्लामाबाद में रहती है। रजिया सुल्ताना की उम्र वर्तमान समय में 12 वर्ष है। वहीं, यासीन मलिक की बात की जाए, तो वह भारतीय वायुसेना के 4 अधिकारियों के कत्ल के आरोप में दिल्ली की तिहाड़ जेल की डेथ सेल में बंद हैं।
ये भी पढ़ें- 21वीं सदी में भारत के इस गांव में जला उम्मीद का पहला BULB, 77 साल से लोग कर रहे थे इंतजार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.