Microsoft Market Cap: माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में पिछले 12 महीनों में जबरदस्त उछाल आया है। यह लगभग 60 फीसदी बढ़ गया है, जो कि एप्पल से अधिक है। कंपनी के शेयरों में आई इस बढ़त के चलते माइक्रोसॉफ्ट ने ऐसा आंकड़ा छू लिया है, जहां तक कोई कंपनी नहीं पहुंच पाई थी । माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप हफ्ते के अंत में 3.125 ट्रिलियन डॉलर हो गया । माइक्रोसॉफ्ट लगातार मजबूत राजस्व और आय वृद्धि दर्ज कर रहा है। यही वजह है कि निवेशक माइक्रोसॉफ्ट के भविष्य के विकास को लेकर आश्वस्त हैं।
माइक्रोसॉफ्ट बनी अमेरिका की पहली कंपनी ट्रिलियन मार्केट कैप
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट ने शेयरों में इस उछाल के चलते एप्पल पर साफ बढ़त बना ली है। एप्पल का मार्केट कैप 2.916 ट्रिलियन डॉलर हो गया था। सबसे ज्यादा मार्केट कैप का पिछले रिकॉर्ड आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल के नाम ही था। एप्पल ने जुलाई में 3.09 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप बना लिया था। अब माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका की पहली कंपनी बन गई है, जिसने 3.1 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप का आंकड़ा छू लिया है।
ये भी पढ़ें:- सतीश कौशिक को याद कर भावुक हुए अनिल कपूर, कहा मेरे दोस्त की आखिरी फिल्म…
सत्य नडेला ने दिखाई कंपनी को नई दिशा
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला (Satya Nadella) ने हाल ही में कहा था कि अब हम एआई के बारे में बात करने से आगे निकलकर उसका इस्तेमाल करने की प्रक्रिया में आ चुके हैं। हमें नए कस्टमर मिल रहे हैं। इससे नया फायदा कंपनी को हो रहा है । सत्य नडेला ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के रूप में अपना 10वां साल पूरा किया है । नडेला ने साल 2014 में कंपनी की कमान संभाली थी।
ये भी पढ़ें:- CAA पर क्या बोले गृह मंत्री Amit Shah, पूरे देश में जल्द होने वाला है लागू
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.