दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर क्या बोली शैली ओब्राय, बताई सारी जानकारी

0

MCD Election: दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. दरअसल ऐसा माना जा रहा था कि 26 अप्रैल को दिल्ली एमसीडी का चुनाव हो सकता है. लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते फिलहाल पूरे देश में आचार संहिता लगी हुई है, जिसके कारण ऐसे में एमसीडी का मेयर के चुनाव करने के लिए इलेक्शन कमिशन की इजाजत की जरूरत है. वहीं अब इसी चुनाव प्रक्रिया को लेकर दिल्ली एमसीडी के मेयर शैली ओबेरॉय ने अपनी बात रखी है.

क्या बोली शैली ओब्रॉय

दिल्ली एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय ने चुनाव को लेकर बताया कि “26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है. इसके लिए हमनें नोटिफिकेशन निकाला है और एलजी को फाइल भेजी है. हम इलेक्शन कमीशन से मिलने वाली इजाजत का इंतजार कर रहे हैं.”उन्होंने आगे कहा कि एक फाइल हमने एलजी के पास भी भेजी क्योंकि वही प्रिसाइडिंग ऑफिसर की नियुक्ति करेंगे. दोनों फाइल का हम इंतजार कर रहे हैं और 26 को चुनाव होगा.”

ये भी पढ़ें:- बसपा प्रत्याशी ने भाजपा पर साधा निशाना, धर्म को लेकर घेरा

कही ये बात

शैली ओबराय ने बताया कि हम कल तक इलेक्शन कमीशन के पत्र का इंतजार करेंगे, अगर कल तक इलेक्शन कमिशन 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर कोई जवाब नहीं देता है तो फिर एलजी को म्युनिसिपल सेक्रेटरी द्वारा अलग से एक पत्र लिखेंगे. इसके अलावा हम एलजी की भी परमिशन का इंतजार है, क्योंकि प्रिसाइडिंग ऑफिसर की नियुक्ति एलजी ही करते हैं. बता दे अनुमान के मुताबिक 26 अप्रैल को एमसीडी मेयर पद के चुनाव होना है. इसके लिए लगभग तैयार यहां पुरी का करी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:- Lok Sabha Elections 2024: गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- घुसपैठियों को बढ़ावा देता है इनकी सरकार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.