Mcap of Top 10 Firms: सैनसेक्स की टॉप10 में से 9 कंपनियों में बड़ा घाटा, सिर्फ एक कंपनी ने बजाई लाज, जाने कितना हुआ नुकसान

सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप (Market Capitalization) में पिछले हफ्ते कई करोड़ की गिरावट दर्ज की गई. इन सब में सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को हुआ है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2.52 प्रतिशत आ गया यानी 1,538.64 अंक की गिरावट हुई. वही दूसरी ओर बाजार में इस बात की भी चिंता है कि महंगाई के चहते अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में और बढ़ोतरी कर सकता है. इलरे अलावा चिंता इस बात की भी है कि विदेशी फंड्स की निकासी से भी बाजार की धारणा पर असर पड़ा है.

0

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (SENSEX) की टॉप 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप (Market Capitalization) में पिछले हफ्ते कई करोड़ की गिरावट दर्ज की गई. इन सब में सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को हुआ है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2.52 प्रतिशत आ गया यानी 1,538.64 अंक की गिरावट हुई. वही दूसरी ओर बाजार में इस बात की भी चिंता है कि महंगाई के चहते अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में और बढ़ोतरी कर सकता है. इलरे अलावा चिंता इस बात की भी है कि विदेशी फंड्स की निकासी से भी बाजार की धारणा पर असर पड़ा है.

सबसे ज्यादा घाटे में गई HDFC बैंक

पिछले हफ्ते सिर्फ आईटीसी (ITC) को छोड़कर टॉप 10 में शामिल बाकी सभी कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई है. समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान HDFC बैंक का मार्केट कैप 37,848.16 करोड़ रुपये घटकर 8,86,070.99 करोड़ रुपये हो गया. इसी के साथ मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मार्केट कैप में 36,567.46 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई. जिसके बाद ये गिरकर 16,14,109.66 करोड़ रुपये तक रह गया. बात करें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की तो, बाजार पूंजीकरण 36,444.15 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 12,44,095.76 करोड़ रुपये पर गया. वहीं दूसरी ओर HDFC का मार्केट कैप 20,871.15 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,71,365.94 करोड़ रुपये तक पहुंचा.

इन में गिरावट दर्ज की गई

इनके शेयर के अलावा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) का मार्केट कैप 15,765.56 करोड़ रुपये घटकर 5,86,154.58 करोड़ रुपये तक पहुंचा. वहीं बात करें इन्फोसिस (Infosys) की तो, बाजार पूंजीकरण 13,465.86 करोड़ रुपये के नुकसान के बाद 6,52,862.70 करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का बाजार पूंजीकरण 10,729.2 करोड़ से 4,22,034.05 करोड़, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार मूल्यांकन 8,879.98 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,64,927.66 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) की बाजार वैल्यू 7,236.74 करोड़ रुपये घटकर 5,83,697.21 करोड़ रुपये रह गया है.

सिर्फ इस कंपनी में रहा फायदा

इस बहाव के विपरीत में आईटीसी (ITC) का बाजार कैपिटलाइज़ेशन 2,143.73 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,77,910.85 करोड़ रुपये पर पहुंचा. आपको बता दें कि टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) अभी भी पहले पायदान पर कायम है. रिलाय्स इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के बाद टीसीएस (TCS), फिर एचडीएफसी (HDFC Bank) बैंक, इसके बाद इन्फोसिस (Infosys), फिर आईसीआईसीआई (ICICI BANK) बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) का स्थान रहा.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.