Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने की ‘मन की बात’, यूपी की कानून व्यवस्था की सराहना की, ‘ वोकल फॉर लोकल के साथ मनाएं होली’

प्रधानमंत्री नरेंद्र रविवार को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया. आपको बता दे कि ये कार्यक्रम 98वीं कड़ी थी. ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण हर महीने के आखिरी रविवार को किया जाता है.

0

Mann Ki Baat:प्रधानमंत्री नरेंद्र रविवार को आकाशवाणी से मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम को संबोधित किया. आपको बता दे कि ये कार्यक्रम 98वीं कड़ी थी. ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण हर महीने के आखिरी रविवार को किया जाता है.

पीएम मोदी ने की ‘मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम को देश के नाम संबोधित किया. इस दौरान पीएम (PM Narendra Modi) ने कहा कि ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) को जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का अद्भुत प्लेटफॉर्म बना दिया है. सब अपने मन की शक्ति तो जानते हैं. ठीक उसी तरह समाज की शक्ति से देश की शक्ति बढ़ती है. ऐसा ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के अलग-अलग प्रसारण में देखा और अनुभव किया गया है

यूपी की कानून व्यवस्था सराहना की

अपने कार्यक्रम में पीएम मोदी ने (Narendra Modi) उत्तर प्रदेश के कानून-व्यवस्था की तारिफ करते हुए कहा कि, कभी एक समय था जब उत्तर प्रदेश को माफियाओं और लचर कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता था. लेकिन आज इसकी पहचान एक बेहतर कानून व्यवस्था और तेज गति से हो रहे विकास की ओर अग्रसर राज्‍य के रूप में होती है.

ई-संजीवनी एप क्रांतिकारी

प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) ने कहा कि मुझे वो दिन भी याद है, जब ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) में भारत के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन की बात की थी. तुरंत उस समय भारतीय खेलों के जुड़ने की लहर सी उठ गई थी. मन की बात में भारतीय खिलौनों की बात हुई थी, जिसके बदा से देश के लोगों ने इसे हाथों-हाथ बढ़ावा दे दिया. जिसके बाद अब आलम ये है कि भारतीय खिलौनों का इतना ज्यादा क्रेज हो गया है कि विदेशों में भी इनकी डिमांड बहुत बढ़ रही है.

डिजिटल इंडिया कोने-कोने तक पहुंच रही

इसी के साथ पीएम (PM Narendra Modi) ने कहा कि, आज देश में डिजिटल इंडिया (Digital India) की ताकत कोने-कोने में पहुंच रही है. इसी के साथ पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने ई-संजीवनी एप (eSanjeevani) के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि इस एप से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए डॉक्टरी से सलाह ले सकते हैं. एप (App) से जरिए 10 करोड़ मरीज और डॉक्टर के साथ जुड़ सकते हैं. इसकी उपलब्धि के लिए सभी डॉक्टरों और मरीजों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. इसी के साथ मन की बात में पीएम (PM Narendra Modi) ने स्वच्छ भारत अभियान के बदले हुए मायने, वोकल फॉर लोकल के संकल्प के साथ होली मनाने के साथ कहा कि युवाओं को सुनहरे अतीत से जोड़ने की जरूरत है

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.