New Parliament Building पर मायावती ने किया भाजपा का समर्थन, कहा- ‘केंद्र सरकार को है उद्घाटन का हक’

एक तरफ जहां विपक्ष की अधिकतर पार्टियाँ इस समारोह का बहिष्कार कर रही हैं वहीँ आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसके सबंध में सरकार के फैसले और निमंत्रण का स्वागत किया है.

0

New Parliament Building: जैसे-जैसे नए संसद भवन के उद्घाटन की तारीख करीब आ रही है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो रही है. गुरूवार को यह मामला देश के सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया, जहां उद्घाटन के विषय में पीआइएल दाखिल हुई है. लेकिन यह पीआइएल सुप्रीम कोर्ट में आज खारिज हो गई है. एक तरफ जहां विपक्ष की अधिकतर पार्टियाँ इस समारोह का बहिष्कार कर रही हैं वहीँ आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसके सबंध में सरकार के फैसले और निमंत्रण का स्वागत किया है. मायावती ने ट्वीट के जरिए ना सिर्फ अपनी बात कही बल्कि विपक्ष के विरोध को भी अनुचित ठहरा दिया.

मायावती ने किया केंद्र सरकार का समर्थन

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि ‘केंद्र में पहले चाहे कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो या बीजेपी की, बीएसपी ने देश व जनहित निहित मुद्दों पर हमेशा राजनीति से ऊपर उठकर समर्थन किया है. उनकी पार्टी नए संसद भवन के उद्घाटन को भी इसी संदर्भ में देखते हुए इसका स्वागत करती है।’ बसपा प्रमुख ने यह भी कहा कि ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा नए संसद का उदघाटन नहीं कराए जाने को लेकर बहिष्कार करना अनुचित है. सरकार ने इसको बनवाया है इसलिए इसके उद्घाटन का हक भी उसी को है. इसको आदिवासी महिला सम्मान से जोड़ना अनुचित है.

उन्होंने आगे कहा, ‘देश को समर्पित होने वाले कार्यक्रम अर्थात नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मुझे प्राप्त हुआ है, जिसके लिए आभार और मेरी शुभकामनाएं. किन्तु पार्टी की लगातार जारी समीक्षा बैठकों संबन्धी अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण में उस समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी।’

कांग्रेस ने साधा मायावती पर निशाना

वहीँ कांग्रेस भी इस पूरे समीकरण को समझने में और उस पर तंज कसने से पीछे नहीं हटी. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मायावती के समर्थन पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि ‘लगता है फोन पहुंच गया बहन जी के पास, BSP सुप्रीमो मायावती जी मोदी सरकार के बचाव में मैदान में, यूपी में गठबंधन की तस्वीर थोड़ी और साफ हुई’

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.