Maulana on Dimple Yadav: मौलाना साजिद रशीदी पर FIR दर्ज, सियासी घमासान तेज
हाल ही में टीवी डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी ने सियासी गलियारों में तूफान खड़ा कर दिया है। ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी पर इस टिप्पणी के चलते लखनऊ के विभूतिखंड थाने में गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
Maulana on Dimple Yadav: बताया जा रहा है कि मौलाना रशीदी ने टीवी डिबेट के दौरान डिंपल यादव को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था, जिससे समाजवादी पार्टी समर्थकों और महिलाओं में आक्रोश फैल गया। घटना के बाद राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं।
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने इस मामले को लेकर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि महिला सांसद के सम्मान की रक्षा के लिए पूरे विपक्ष को एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ के चलते चुप्पी साधी जा रही है।
वहीं डिंपल यादव ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर एनडीए विरोधी प्रदर्शन करने वाले लोग मणिपुर की घटनाओं पर भी इसी तरह प्रदर्शन करते और महिलाओं के साथ खड़े होते, तो उनका नैतिक बल और अधिक मजबूत होता। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
Maulana on Dimple Yadav: इस प्रकरण ने देशभर में महिला सम्मान और सार्वजनिक मंचों पर भाषा की मर्यादा को लेकर नई बहस छेड़ दी है। सोशल मीडिया पर लोग मौलाना साजिद रशीदी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और साथ ही महिला सांसदों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार को बढ़ावा देने की अपील कर रहे हैं।
अब देखना होगा कि पुलिस की कार्रवाई इस मामले में कितनी त्वरित और प्रभावी होती है, और क्या राजनीति में महिला सम्मान को लेकर कोई नई दिशा तय होती है।