Mary Kom ने सन्यास की बात को बताया गलत, कहा बातों को तोड़ मरोड़ कर किया गया पेश

0

Mary Kom: बीती रात भारत की बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम के सन्यास लेने की खबर हार तरफ छा गई. सभी मीडिया हाउस में ये छपा की भारत की महिला बॉक्सर मैरी कॉम ने बॉक्सिंग जगत से सन्यास ले लिया है. वहीं अब इसपर मैरी कॉम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मैरी कॉम ने इस खबर को सिरे से नकारा है. मैरी कॉम ने कहा की उनके बयानों को तोड़ मडोड़ कर पेश किया गया. फिलहाल उनका सन्यास लेने का कोई भी इरादा नहीं है.

मैरी कॉम ने क्या कहा

मैरी कॉम ने मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए कहा “मैंने 24 जनवरी को डिब्रूगढ़ में एक स्कूल कार्यक्रम में बच्चों को प्रेरित करने के लिए कहा कि अब भी मेरे अंदर खेलों के लिए भूख है, लेकिन ओलंपिक में उम्र सीमा के कारण हिस्सा नहीं ले सकती. हालांकि, मैं हिस्सा बनना चाहती हूं…” मैरी ने आगे कहा कि “मैं अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रही हूं. फिलहाल, मैंने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है. जब भी रिटायरमेंट का ऐलान करूंगी तो निजी तौर पर मीडिया के सामने आऊंगी.”

ये भी पढ़ें:- Republic Day के मौके पर दिल्ली में क्या बंद? क्या खुला? मेट्रो का भी जानें हाल

मैरी कॉम ने जीता था ओलंपिक में मेडल

वहीं अगर मैरी कॉम के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2012 के लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. वहीं उनके नाम 6 बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब भी है. ऐसा करने वाली वो पहली महिला बॉक्सर बनी हैं. वहीं मैरी के नाम 5 बार एशियन चैंपियन का रिकॉर्ड भी है. बता दें साल 2014 में मैरी कॉम की बायोपिक फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस में खूब धमाल मचाया था. इस फिल्म में मैरी कॉम की भूमिका बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने निभाई थी.

ये भी पढ़ें:- भारत ने चीन को दिखाई लाल आंख, 13 साल बाद सिक्किम पहुंचे Dalai Lama

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.