Manish Sisodia: राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया हुए पेश. कोर्ट ने दो दिन की रिमांड अवधि बढ़ाई
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की शराब घोटाले में 5 दिन की सीबीआई हिरासत आज खत्म हो गई. इसी के चलते सिसोदिया को आज कोर्ट में पेश किया गया. जहां सुनवाई के दौरान दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की सीबीआई रिमांड बढ़ा दी है.
Manish Sisodia:दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की शराब घोटाले में 5 दिन की सीबीआई (CBI) हिरासत आज खत्म हो गई. इसी के चलते सिसोदिया (Manish Sisodia) को आज कोर्ट (Court) में पेश किया गया. जहां सुनवाई के दौरान दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue District Court ) ने सिसोदिया की सीबीआई रिमांड (CBI Remand) बढ़ा दी है.
सिसोदिया की दो दिन की रिमांड बढ़ाई गई
रिमांड (Remand) की अवधी खत्म होने के बाद CBI ने आज सिसोदिया (Manish Sisodia) को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue District Court) में पेश किया. जहां CBI ने कोर्ट से सिसोदिया के लिए तीन दिन के लिए उनकी कस्टडी मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने उन्हें दो दिन की कस्टडी दी.
आज रिमांड अवधी हुई थी खत्म
26 फरवरी को सीबीआई (CBI) ने सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें पहली बार 27 फरवरी को कोर्ट (Court) में पेश किया गया था. जहां कोर्ट ने उन्हें पांच दिन के लिए CBI रिमांड (CBI Remand) पर भेजा था. जो आज यानी 4 मार्च को पूरी हो गई थी. जिसके चलते उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया
केजरीवाल ने बीजेपी पर कसा तंज
कस्टडी बढ़ाने पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा. सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कहा कि BJP के एक नेता का बेटा 8 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई. ऐसा भी हो सकता है कि BJP उसे अगले साल पद्म भूषण दे दें. साथ ही कहा कि 8 करोड़ रुपए उसके घर से मिले और गिरफ्तार मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को किया. जहां सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर पर छापेमारी के दौरान कुछ भी नहीं मिला था
26 फरवरी को हुई थी गिरफ्तारी
26 फरवरी को CBI ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से 8 घंटे पूछताछ की थी. जिसके बाद CBI ने उन्हें गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद आतिशी (Atishi Marlena) और सौरभ (Saurabh Bhardwaj) के नाम को दिल्ली सरकार के नए मंत्री के लिए LG के पास मंजूरी के लिए भेजा है. वहीं सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के विभाग की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) और राजकुमार आनंद (Rajkumar Anand) के पास है. आपको बता दें कि सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) इससे पहले केजरीवाल (CM Kejriwal) की 49 दिन की पहली सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री रह चुके हैं. वहीं आतिशी (Atishi Marlena) एजुकेशन सेक्टर में सिसोदिया (Manish Sisodia) की सलाहकार रही चुकी हैं.