Delhi Liquor Policy Scam: सिसोदिया की कोर्ट में पेशी आज, मिलेगी जमानत या बढ़ेगी हिरासत… फैसला आज  !

दिल्ली एक्साइज पॉलोसी मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की आज सीबीआई कोर्ट में दोपहर 2 बजे पेशी होगी. आपको बता दें कि 27 फरवरी को कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 5 दिन की कस्टडी में भेजा था. जो आज पूरी हो रही है. जिसके बाद सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी लेकिन कोर्ट ने उन्हें फटकार लगात हुए पहले निचली अदालत में याचिका दायर करने को कहा और सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज कर दी. जिसके बाद शुक्रवार को सिसोदिया ने निचली अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी.

0

Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली एक्साइज पॉलोसी मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की आज सीबीआई (CBI) कोर्ट में दोपहर 2 बजे पेशी होगी. आपको बता दें कि 27 फरवरी को कोर्ट ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 5 दिन की कस्टडी में भेजा था. जो आज पूरी हो रही है. जिसके बाद सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जमानत याचिका दाखिल की थी लेकिन कोर्ट ने उन्हें फटकार लगात हुए पहले निचली अदालत (High Court) में याचिका दायर करने को कहा और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से याचिका खारिज कर दी. जिसके बाद शुक्रवार को सिसोदिया (Manish Sisodia) ने निचली अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी

सिसोदिया ने दायर की याचिका

याचिका में सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा है कि उन्होंने CBI की पूछताछ में सहयोग किया है. जब-जब उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया तो वे आए हैं. इसी के साथ दलील देते हुए कहा कि उन्हें कस्टडी में रखने का कोई उचित कारण नहीं है.

26 फरवरी को हुए थे गिरफ्तार

आठ घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई (CBI) ने 26 फरवरी को सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद 27 फरवरी को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने सिसोदिया (Manish Sisodia) की 5 दिन की सीबीआई (CBI) कस्टडी दी थी. 28 फरवरी की सुबह कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Singhvi ) ने सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल की.

गिरफ्तारी के बाद दिया था इस्तीफा

गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद आतिशी (Atishi Marlena) और सौरभ (Saurabh Bhardwa) के नाम को दिल्ली सरकार (Delhi Government) के नए मंत्री के लिए LG के पास मंजूरी के लिए भेजा है. वहीं सिसोदिया Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के विभाग की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) और राजकुमार आनंद (Rajkumar Anand) के पास है. जिसके लिए गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwa) इससे पहले केजरीवाल (Arvind Kajriwal) की 49 दिन की पहली सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री रह चुके हैं. वहीं आतिशी (Atishi Marlena) एजुकेशन सेक्टर में सिसोदिया (Manish Sisodia) की सलाहकार रही चुकी हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.