Manish Sisodia: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से बाहर आने के एक दिन बाद पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला। साथ ही विपक्षी दलों से एकजुट होकर बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि भारत को 2027 तक विकसित राष्ट्र बनाना है तो एक-एक बच्चे के लिए शानदार सरकारी स्कूल बनाना होगा। निजी स्कूलों की फीस को कंट्रोल में रखना होगा अगर कोई यह कहता है कि सभी के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था किए बगैर देश को विकसित राष्ट्र बना देंगे तो वो बड़ा जुमलाबाज होगा।
दिल्ली वालों के लिए जान की बाजी लगा दूंगा
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी वालों को लगता है कि मनीष सिसोदिया को रोककर दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दिलाने देंगे तो वे भुलावे में हैं। इसके लिए मैं, अपनी जान की बाजी लगा दूंगा बीजेपी वालों को वैसा नहीं करने दूंगा।
हम किसी डरने वाले नहीं’
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी को तिहाड़ जेल से संविधान की ताकत बाहर निकालकर लाएगी। जेल जाने से पहले मैंने, आप लोगों से कहा था, हम भगत सिंह के चेले हैं। किसी से डरने वाले नहीं हैं न तो सरकार की जेलों से और न ही षडयंत्रों से।