Manipur Viral Video: मणिपुर में हुए गैंगरेप की जांच के लिए CBI ने दर्ज की FIR, गृह मंत्रालय ने सौंपा था केस
Manipur Viral Video: सीबीआई ने शनिवार को मणिपुर के वायरल वीडियो के संबंध में मामला दर्ज किया है. जिसमें दो महिलाओं को कथित तौर पर नग्न परेड करते देखा गया था. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई अधिकारी ने कहा कि सीबीआई ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और हमें अधिक जानकारी की प्रतीक्षा करनी चाहिए. बता दें कि मणिपुर की स्थिति पर भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र और विपक्ष के बीच लगातार वाकयुद्ध जारी है.
सीबीआई ने किया मामला दर्ज
सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच के लिए वरिष्ठ स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया है, जबकि सीबीआई के अधिकारी, जो फिलहाल मणिपुर में हैं, वह वायरल वीडियो समेत अन्य मामलों की जांच कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों से सीबीआई की टीम पूछताछ करेगी, जबकि स्थानीय पुलिस द्वारा सबूत सौंपने की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है.
ये भी पढ़ें: Team India के आरोप से आहत हुईं बांग्लादेशी कप्तान Nigar Sultana, बोलीं- जीते नहीं तो अंपायरिंग खराब
गृह मंत्रालय ने CBI को दिया है मामला
बता दें कि गुरुवार को गृह मंत्रालय (MHA) ने मामला सीबीआई को भेजा था. जिसके बाद एजेंसी की ओर से 48 घंटे के भीतर मामला दर्ज किया गया. वहीं, वायरल वीडियो के बाद मणिपुर पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, जिस मोबाइल फोन से वायरल वीडियो शूट किया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है और इसे शूट करने वाले शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि मणिपुर 3 मई से लगातार हिंसा की आग में जल रहा है, जिस पर संसद में भी बवाल मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Dhoni के बाइक शोरूम के फैन हुए क्रिकेटर Venkatesh Prasad, ट्वीट कर जताई हैरानी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.