Manipur Violence: आखिर कब तक औरत अपनी कौम की इज्जत अपने बदन से चुकाती रहेगी

0

Manipur Violence: पत्रकारिता के क्षेत्र में होते हुए ऐसी खबरें जब सामने आती हैं। तो लिखते हुए दिल दहला देती हैं। आखिरी कितनी बार महिलाएं अपनी कौम की कीमत अपनी इज्जत से चुकाती रहेंगी। मणिपुर से महिलाओं की नग्न तस्वीरें आई, तो एक बार दिल ने कहा, कि इस युग में भी महिलाओं को नग्न अवस्था में देखना पुरूष समाज पसंद करता है। आखिर, आदम युग  से लेकर काली के कलयुग तक, जो एक चीज जो आजतक नहीं बदली वो है इज़्ज़त का, औरत की योनि में होने की मानसिकता। कल शाम जब मैंने मणिपुर की वायरल वीडियो देखी जिसमें कुछ इंसान शक्ल के भेड़िए “कुकी” समुदाय की दो औरतों को बेईज्जत कर सड़क पर घुमा रहे थे, उस वक़्त दिमाग सन्न रह गया और रूह कांप उठी।

पुराने वक्त में औरतें होती थी सत्ती

भारत की आजादी के लिए चलने वाले आंदोलनों में भारतीय पुरूषों की युध्द में मौत हो जाने के बाद पत्नी सती हो जाती थी। जिससे की विरोधी दलों के हवस के भूखे भेड़ियों के चंगुल से वह बची रहे। जिसके लिए वे अपनी जान की कुर्बानी दे देती थी।

ये भी पढ़े: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र मामले में सड़क से संसद तक हंगामा, बॉलीवुड एक्टर्स ने भी की निंदा 

क्या है, कूकी समुदाय

कुकी मंगोली नस्ल की एक आदिवासी जनजाति है, जो असम और अराकान के बीच लुशाई और काचार जिलों में निवास करती है। इनको मिजोरम में चिन, जोमी नाम से भी कहते हैं। कूकी लोग भारत के उत्तरपूर्वी राज्यों, उत्तरी म्याँमार के चित्तग्राम पहाड़ी इलाकों में निवास करते हैं। ये भारत के पूर्व में स्थित अरूणाचलप्रदेश को छोड़कर पूरे उत्तरपूर्वी इलाकों के राज्यों में पाये जाते हैं। अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर उनका मौजूद होना मुख्यतः ब्रिटेन की औपनिवेशिक नीति का परिणाम है।

ये भी पढ़े: विपक्षी एकता में बड़ी सेंध, BSP सुप्रीमो मायावती का ऐलान, अपने दम पर लड़ेंगी 2024 का चुनाव!

कूकी समुदाय में है ये प्रथाएं

कुकी लोगों में विश्वासघात की सजा मृत्यु दंड होता है।  वहीं खून करने के  अपराध में खूनी और उसके परिवार को जिंदगीभर खून होने वाले परिवार की गुलामी करनी होती है। महिलाओं को किसी प्रकार की स्वतंत्रता प्राप्त नहीं है। उन पर समाज के सरदार का आदेश लागू होता है। कुकी लोग “उथेन” नामक देवता की पूजा करते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.