Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो समुदायों के बीच चली गोलियां, वायरल वीडियो का छठा आरोपी भी गिरफ्तार

0

Manipur Violence:  मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में बड़ी खबर आ रही है कि चुराचांदपुर में कुकी और मैतेई समुदाय एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस अब दो कूकी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर रही है. बता दें कि इस मामले में अब तक एक नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं खबरों की मानें तो पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद एक और (छठे नंबर) आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

राज्य में लगातार चल रहा सर्च ऑपरेशन

बता दें कि यह पूरी घटना 4 मई की है. जिसमें बड़ी संख्या में मैतेई समाज के लोग दो कुकी समाज की महिलाओं को नग्न कर घुमा रहे थे.इस दौरान दोनों महिलाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया. जिसके बाद जब देश के लोगों ने इस वायरल वीडियो को देखा तो उन्होंने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी. ऐसे में मामले को तूल पकड़ता देख प्रशासन भी तैयार हो गया है. अब खबर आ रही है कि सर्च ऑपरेशन के जरिए अब एक-एक कर महिला शोषण के आरोपियों को पकड़ा जा रहा है. बता दें कि इस मामले में अब तक 1 नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:  आयरलैंड दौरे पर दिखेगी नई टीम इंडिया, रोहित-हार्दिक नहीं, इस स्टार खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी!

मणिपुर के चुराचांदपुर में फिर हिंसा

देखा जाए तो मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सूबे के मुखिया एन बीरेन सिंह इस मामले को लेकर लगातार प्रशासन के साथ बैठक कर रहे हैं, वहीं केंद्र सरकार भी हर संभव मदद का भरोसा दे रही है. इस दौरान दोनों समुदायों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. जिसके बाद तुरंत सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए. बताया जा रहा है कि इस हिंसक झड़प में अब तक 400 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.