Mamata Banerjee के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, टला बड़ा हादसा

0

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के हेलीकॉप्टर की मंगलवार दोपहर को इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी है. रिपोर्ट्स की मानें तो सीएम के चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग के पीछे का कारण खराब मौसम है.

सड़क मार्ग से गई मुख्यमंत्री ममता  

बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पंचायत बैठक के बाद बागडोगरा से जलपाईगुड़ी के लिए रवाना हुई थी. इसी दौरान भारी बारिश के चलते सीएम के हेलिकॉप्टर को राज्य के सालुगाड़ा के हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. इस पूरी घटना के बाद ममता बनर्जी सड़क मार्ग के रास्ते आगे की ओर रवाना हुई. इसकी जानकारी पार्टी के नेता राजीब बनर्जी ने दी.

राजीब बनर्जी ने बताया कि लो विजिबिलिटी के कारण हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. बता दें ममता बनर्जी सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जा रही थीं.

मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को देश के 23 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बता दें मानसून अब दिल्ली, मुंबई, पश्चिम बंगाल और देश भर के अन्य स्थानों पर पहुंच गया है. जिसे आईएमडी ने सभी राज्यों को पहले ही चेता दिया है. पहाड़ी राज्य के अधिकांश हिस्सों में धीमी शुरुआत करने वाला मॉनसून अब तेज हो चुका है.

IMD के मुताबिक, अगले चार दिनों तक देश के 23 राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. इनमें झारखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, गुजरात शामिल हैं. इसके साथ ही इसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल राज्य भी शामिल हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.